ट्रंप से तनाव के बाद ज़ेलेंस्की का शांति संदेश, अमेरिका-यूक्रेन रिश्तों पर दिया बड़ा बयान

वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से शुक्रवार को हुई तीखी मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. एक के बाद एक 14 ट्वीट्स में उन्होंने शांति की इच्छा जताई और अमेरिका के समर्थन को अहम बताया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

US Ukraine Relations: वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से शुक्रवार को हुई तीखी मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. एक के बाद एक 14 ट्वीट्स में उन्होंने शांति की इच्छा जताई और अमेरिका के समर्थन को अहम बताया. इस दौरान उन्होंने खनिज समझौते (मिनरल डील) को सुरक्षा गारंटी की ओर पहला कदम करार दिया, साथ ही रूस के साथ स्थायी शांति की जरूरत पर जोर दिया.

मुलाकात के बाद बदला माहौल

शुक्रवार को ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद माना जा रहा था कि यूक्रेन के साथ प्रस्तावित खनिज समझौता अब अधर में लटक गया है. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर शांति में रुचि न दिखाने का आरोप लगाया था. लेकिन शनिवार को ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर नया रुख अपनाया. उन्होंने लिखा, हम खनिज समझौते के लिए तैयार हैं. ये सुरक्षा गारंटियों की दिशा में पहला कदम होगा, लेकिन हमें इससे कहीं ज्यादा चाहिए.

अमेरिका के सहयोग की सराहना

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन को यूक्रेन के अस्तित्व के लिए जरूरी बताया. उन्होंने लिखा, हम अमेरिका के हर तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने पिछले तीन सालों में, खासकर रूस के आक्रमण के बाद, हमारा साथ दिया. उन्होंने यह भी कहा कि तीखी वार्ता के बावजूद दोनों देश रणनीतिक साझेदार बने रहेंगे.

शांति की राह में चुनौतियां

ज़ेलेंस्की ने शांति के प्रति अपनी प्राथमिकता साफ की. वे बोले, ट्रंप संघर्ष समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन हमसे अधिक शांति की चाह किसी में नहीं है. हम यूक्रेन में इस जंग को जी रहे हैं. ये हमारी आजादी और अस्तित्व की लड़ाई है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के हवाले से कहा, शांति का मतलब सिर्फ युद्ध का न होना नहीं है. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की बात करते हैं, जिसमें आजादी और मानवाधिकार शामिल हों.

रूस पर सख्त रुख

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ युद्धविराम को खारिज करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा, पुतिन ने पिछले 10 सालों में 25 बार युद्धविराम तोड़ा है. अकेला युद्धविराम हमारे लिए खतरनाक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति तभी संभव है जब यूक्रेन को मजबूत सेना और सुरक्षा गारंटी मिले. रूस हमारा दुश्मन है. वो हमारे घरों में घुसा और लोगों को मार रहा है. हमें स्थायी शांति चाहिए, इसके लिए हमें बातचीत में मजबूत होना होगा.

खनिज समझौता और सुरक्षा गारंटी

ज़ेलेंस्की ने अपने अमेरिकी दौरे का मकसद बताया. वे लिखते हैं, मैं शांति के लिए अमेरिका आया. लेकिन बिना गारंटी के हम नहीं रह सकते कि पुतिन फिर हमला नहीं करेगा. उन्होंने नेटो में शामिल होने की संभावना कम होने पर अमेरिका से ठोस सुरक्षा गारंटी की मांग की. अगर नेटो हमें स्वीकार नहीं करता, तो अमेरिका से साफ तस्वीर चाहिए.

अमेरिका-यूक्रेन संबंधों पर जोर

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के साथ रिश्तों को ऐतिहासिक करार दिया. ये हमारे लोगों के बीच मजबूत बॉन्ड है. अमेरिकी लोगों ने हमें बचाने में मदद की. हम केवल मजबूत रिश्ते चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि अमेरिका हमारे साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की ताकत से ही पुतिन के खिलाफ कड़े कदम संभव हैं.

ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ संबंधों को लेकर स्पष्ट किया, रूस के साथ अच्छे संबंध संभव नहीं. वो हमारी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान नहीं करता. लेकिन हम शांति चाहते हैं, और इसके लिए हमें अमेरिका, यूरोप और हमारी सेना का साथ चाहिए. उन्होंने हर यूक्रेनी की जिंदगी को अहम बताते हुए कहा, "ये सिर्फ क्षेत्र की बात नहीं, असल जिंदगियों की बात है.