Yemen airstrikes: अब यमन के हूतियों की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद हूतियों पर हवाई हमले तेज हो गए हैं. लाल सागर में जहाजों पर हो रहे हमलों के जवाब में ट्रंप ने चेतावनी दी थी, 'नरक बरसेगा.' इस हमले में करीब 25 लोगों की जान जा चुकी है. ये हमले तब हुए हैं जब हूतियों ने गाजा में मानवीय सहायता रोकने के विरोध में लाल सागर में इजरायली जहाजों पर हमला किया और उन्हें धमकाया.
अमेरिका ने क्यों दिए हमले के आदेश
पिछले तीन हफ़्तों से इज़रायल ने गाजा में किसी भी तरह के विज्ञापन पर रोक लगा रखी है. इस फ़ैसले के बाद करीब 20 लाख लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं. इस फ़ैसले के बाद हूथियों ने धमकी दी थी कि अगर यह प्रतिबंध हटा तो वे लाल सागर पर फिर से हमला करेंगे. यही वजह है कि ट्रंप ने यमन पर हमले का आदेश दिया था.
पिछले साल हुआ था आखिरी हमला
सबसे खास बात यह है कि आखिरी हमला यमन के हूतियों ने दिसंबर में लाल सागर में किया था, जिसके बाद अराजकता और भी बढ़ गई. गाजा में युद्ध विराम के बाद हूतियों ने सभी तरह के हमले बंद कर दिए थे. इस हमले का आदेश देकर व्हाइट हाउस प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यह युद्ध अभी लंबे समय तक जारी रहेगा.
इस हमले के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि पहले लाल सागर से एक साल में 25 हज़ार जहाज़ गुजरते थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 10 हज़ार रह गई है. साल 2023 से लेकर अब तक अमेरिकी कमर्शियल जहाज़ों पर 145 बार हमला हो चुका है.