Crown Prince of Dubai: शेख हमदान ने 15 मई 2019 को अपनी चचेरी बहन शेखा शेखा बिन्त सईद बिन थानी अल मकतूम से शादी की थी. जिन्होंने इस बार चौथे बच्चे को जन्म दिया है. इस बेटी के जन्म के बाद हमदान चौथी बार पिता बने हैं. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम हिंद रखा है.
हिंद नाम उन्होंने क्राउन प्रिंस की मां हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा के सम्मान में रखा है. बेटी के जन्म के कुछ देर बाद ही शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सभी के नाम जारी किए. साथ ही उन्होंने बेटी के लिए दुआ भी की.
शेखा शेख ने दिया चौथे बच्चे को जन्म
6 साल पहले अपनी चचेरी बहन शेखा शेख से शादी करने के बाद क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने चार बच्चों को जन्म दिया है. शेखा शेख भले ही शाही परिवार से ताल्लुक रखती हों, लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद निजी है. दोनों 6 साल में चौथे बच्चे के माता-पिता बने हैं. हिंद के अलावा शेखा शेख के दो बेटे और एक बेटी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में शेखा शेख ने जुड़वा बच्चों राशिद और शेखा को जन्म दिया था. फिर 2023 में एक और बेटे मोहम्मद बिन का जन्म हुआ. दुबई के शाही परिवार की सबसे खास बात ये है कि वो अपने नए बच्चों का नाम पुराने बच्चों से जोड़कर रखते हैं. हमदान ने भी इसी परंपरा को अपनाया है.
ब्रिटेन में ज्यादा वक्त बिताना चाहते शेख हमदान
दुबई के मुखिया मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के दो बेटे हैं, जिनमें से दूसरे नंबर के बेटे शेख हमदान (42) हैं. फिलहाल उन्हें डिप्टी पीएम का पद भी दिया गया है. शेख हमदान का दूसरा नाम फजा है. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.
कुछ दिन पहले उनकी एक पोस्ट ने सबको हिलाकर रख दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह दुबई की शाही जिंदगी छोड़कर ब्रिटेन में ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. यही वजह है कि शेख हमदान गर्मियों में अपने परिवार के साथ ब्रिटेन घूमने जाते हैं.