Gold Rate Today: सोना हमेशा से ही संकट की घड़ी में निवेशकों की सबसे भरोसेमंद संपत्ति रहा है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 30% से अधिक का उछाल देखा गया है. बीते बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया और कुछ ही दिनों में इसमें 100 डॉलर की और तेजी आ गई.
ट्रंप की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं की, तो अमेरिका को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब तक यह स्पष्ट नहीं होता कि टैरिफ से महंगाई नहीं बढ़ेगी, तब तक ब्याज दरों को कम करना जरूरी है.
वैश्विक तनाव ने बढ़ाया दबाव
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध ने भी निवेशकों की चिंता को बढ़ा दिया है. चीन ने अमेरिका पर टैरिफ के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और वैश्विक समझौतों के प्रति सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. इस तनावपूर्ण माहौल में सोने को 'सेफ हेवन' मानकर भारी निवेश किया जा रहा है, जिससे कीमतों में तेज उछाल आ रहा है.