US egg shoratge: जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अपना दूसरा कार्यकाल संभाला है, तब से वो हर दिन कोई न कोई कदम उठाते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से डोनाल्ड ट्रंप सख्त टैरिफ नीतियों की बात कर रहे हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे वो परेशान हो गए हैं. इस समय पूरे अमेरिका में अंडों की कमी हो गई है.
जब ट्रंप ने वैश्विक बाजार में अपना दांव लगाना शुरू किया था, उस समय उन्होंने नहीं सोचा था कि एक महाशक्ति अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए छोटे देशों पर निर्भर हो जाएगी. लेकिन अब तक की सच्चाई यही है. अमेरिका में अंडों की इतनी कमी हो गई है कि उसे दूसरे देशों से मदद लेनी पड़ रही है.
बर्ड फ्लू बना कारण
अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों की मौत के कारण यह समस्या देखने को मिली है. जिसके कारण अंडों की आपूर्ति कम हो गई है. अब वहां हालात ऐसे हैं कि कभी खाने की थाली में बहुतायत में मिलने वाले अंडे अमेरिका में लग्जरी आइटम बन गए हैं. अंडों का संकट और खपत ऐसी है कि अब अमेरिका को लिथुआनिया जैसे देशों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
फिनलैंड ने किया मना
पिछले दो महीने से अमेरिका बर्ड फ्लू के कारण इस संकट का सामना कर रहा है. बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियां मर चुकी हैं. जिसके कारण वहां अंडों के दाम आसमान छू रहे हैं. अब अंडे अमेरिका के लिए लग्जरी आइटम बन गए हैं.
डेनमार्क की पत्रिका एग्रीवॉच के मुताबिक, अमेरिका ने अंडे की कमी को पूरा करने के लिए सबसे पहले नीदरलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और फिर फिनलैंड से संपर्क किया. लेकिन फिनलैंड ने साफ इनकार कर दिया और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी उड़ाया. फिलहाल अमेरिका ने लिथुआनिया से संपर्क कर वहां से अपना निर्यात बढ़ा दिया है.