Pakistani travellers to UAE: पाकिस्तान में रोजगार कम होने के कारण आज वहां के लोग दूसरे देशों में लेबर बन रहे है. अब ऐसे में एक हैरान करने वाला आकड़ा सामने आया है. जिसमे बताया गया कि मिडिल ईस्ट के देशों में पाकिस्तान के भिखारियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते UAE जाने वाले पाकिस्तानी यात्रियों के लिए UAE एक नया कदम उठा रही है.
नए नियम के तहत अब UAE जाने वाले पाकिस्तानी यात्रियों का पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा, इसके बाद ही वो UAE जा सकते है. ये खबर सीनेट की ओर से सोशल मीडिया पर डाला गया है.
अब पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगी UAE में एंट्री
UAE जाने वाले पाकिस्तानी यात्रियों को अब पहले पुलिस से अपनी जांच और सत्यापन करवाना होगा. यह जानकारी सीनेट पैनल की हालिया बैठक में सामने आई. प्रवासी रोजगार ब्यूरो के महानिदेशक मुहम्मद तैयब ने बताया कि पर्याप्त वित्तीय साधन न रखने वाले लोगों को वीजा जारी करने से इनकार किया जा रहा है.
UAE और अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के 30 से अधिक शहरों के नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं. यह कदम उन घटनाओं की बढ़ती संख्या के चलते उठाया गया है, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों को भीख मांगने, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया.
सीनेट पैनल की चिंता
सीनेट के अध्यक्ष जीशान खानजादा ने वीजा प्रतिबंधों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि एजेंट वीजा आवेदन में सभी शर्तें पूरी करने का दावा करते हैं, फिर भी वीजा जारी नहीं हो रहा है. समिति ने इस मुद्दे पर स्पष्टता और समाधान की समयसीमा तय करने की आवश्यकता जताई. दुबई और अबू धाबी जैसे शहर पाकिस्तानी यात्रियों और नौकरी चाहने वालों के लिए प्रमुख केंद्र हैं. हालांकि, बढ़ते अपराधों के चलते अब खाड़ी देशों ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.