क्या टैरिफ़ पर झूठ बोल रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप? भारत ने सभी दावे को किया खारिज, जानें क्या कहा

कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि 4 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर यह टैरिफ लगाया जाएगा. हाल ही में संसद के संयुक्त सत्र के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत हमारे देश पर 100 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाता है. अब हम भी टैरिफ बढ़ाएंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Donald Trump tariff on india: कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि 4 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर यह टैरिफ लगाया जाएगा. हाल ही में संसद के संयुक्त सत्र के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत हमारे देश पर 100 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाता है. अब हम भी टैरिफ बढ़ाएंगे.

भारत ने दावे को किया खारिज 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि मुझे नई दिल्ली से भरोसा दिलाया गया था कि अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैक्स कम किया जाएगा. लेकिन भारत ने ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. भारत के वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संसदीय समिति को इस बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है. उन्होंने कहा कि भारत ने टैरिफ कटौती का कोई वादा नहीं किया है. इस बारे में दोनों देशों के बीच अभी भी बातचीत चल रही है.

बता दें, ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 10 और 20 फीसदी टैरिफ और मैक्सिकन और कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अब ट्रंप ने टैरिफ लगाने की समयसीमा एक महीने और बढ़ा दी है.