ट्रंप के बयान से  बढ़ीं वैश्विक आर्थिक चिंताएं, अमेरिका में मंदी के संकेत, जानिए क्यों 

ट्रंप ने खुलकर कहा है कि अमेरिका मंदी की ओर बढ़ रहा है और इसके लिए उन्होंने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ब्याज दरों में कटौती नहीं की गई तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था गहरे संकट में जा सकती है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Donald Trump statement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाला है, उस इन से दुनिया आर्थिक तंगी झेलने को मजबूर है. अब ट्रंप के एक और बयान ने  वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने खुलकर कहा है कि अमेरिका मंदी की ओर बढ़ रहा है और इसके लिए उन्होंने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ब्याज दरों में कटौती नहीं की गई तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था गहरे संकट में जा सकती है. 

निवेशकों की बंपर कमाई

इस बयान का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. जैसे ही मंदी की आशंका तेज हुई, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया, जिसके चलते इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. भारत से लेकर अमेरिका तक सोने की दरें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं.

भारत में सोना पहुंचा 99,000 के पार

भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोमवार को गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में 1,900 रुपए तक की उछाल देखी गई. सुबह 9:35 बजे तक सोने की कीमतें 98,836 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रही थीं, जबकि दिन के कारोबार के दौरान यह आंकड़ा 99,178 रुपए तक जा पहुंचा. एक दिन पहले तक यह कीमत 97,279 रुपए थी.

निवेशकों के चेहरे खिले

अप्रैल महीने की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में लगभग 8,461 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्धि हो चुकी है, जो करीब 9 फीसदी का रिटर्न दर्शाता है. जानकारों का मानना है कि अगर वैश्विक अनिश्चितता और फेड की मौजूदा नीति जारी रही तो सोने की कीमतें एक लाख रुपए के आंकड़े को पार कर सकती हैं.

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स (COMEX) मार्केट में सोना अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 3,500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच चुका है. अप्रैल में यहां सोने की कीमतों में 11.23 फीसदी यानी करीब 353 डॉलर का इजाफा देखा गया है. इसके अलावा, स्पॉट गोल्ड की कीमत भी 3,494.84 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है.

क्या आने वाले दिन और महंगा होगा सोना?

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप के मंदी वाले बयान और फेड की सख्त मौद्रिक नीति के बीच सोने में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ तनाव, वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और महंगाई के डर ने सोने को निवेश का सबसे भरोसेमंद विकल्प बना दिया है.