Trump's tariffs on Pakistan and Bangladesh: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ को लेकर एक ऐसा ऐलान किया, जिससे वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है. इस बार ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगियों को भी नहीं बख्शा. व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में दिए गए भाषण के दौरान ट्रंप ने एक चार्ट पेश किया.
जिसमें विभिन्न देशों पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ और इन देशों द्वारा अमेरिकी सामानों पर लगाए गए टैरिफ के बारे में जानकारी दी गई. ट्रंप ने इस फैसले को लिबरेशन डे (Liberation Day) नाम दिया है और ये टैरिफ 9 अप्रैल, 2025 से लागू होंगे. इसके अलावा सभी आयातों पर पहले से लागू 10% बेसलाइन टैरिफ भी जारी रहेगा.
आर्थिक संकट का खतरा
अमेरिका ने पाकिस्तान पर 29 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो अमेरिकी सामानों पर 58 फीसदी टैरिफ लगाता है. बांग्लादेश, जो 74 फीसदी टैरिफ लगाता है, उस पर 37 फीसदी टैरिफ लगेगा. पाकिस्तान का कपड़ा उद्योग और बांग्लादेश का रेडीमेड गारमेंट सेक्टर, जो उनकी अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ हैं, इस फैसले से बुरी तरह प्रभावित होंगे.
ट्रंप के मुताबिक, 'ये पारस्परिक टैरिफ हैं, जो अनुचित व्यापार प्रथाओं को संतुलित करेंगे. पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश को अब व्यापार घाटे में बढ़ोतरी, रोजगार में कमी और विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. शाहबाज शरीफ और मोहम्मद यूनुस के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि इन टैरिफ से आर्थिक तबाही का खतरा है.'