Trump-Putin phone call: Russia–Ukraine में बढ़ी शांति की उम्मीद, फोन पर जल्द बात कर सकते ट्रंप और पुतिन 

Trump-Putin phone call: दुनियाभर के बड़े नेता यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल के जरिए युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है. व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

Date Updated
फॉलो करें:

Trump-Putin phone call: दुनियाभर के बड़े नेता यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल के जरिए युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है. व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अमेरिका लगातार यूक्रेन से संवाद कर रहा है.

स्टीव विटकॉफ ने दिया बड़ा बयान

सीएनएन के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम में विटकॉफ ने एक बड़ा खुलासा किया, जिसमे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस सप्ताह अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपति आपस में बात चीत कर सकते है. साथ ही यूक्रेन के साथ भी संवाद हो सकता है. वहीं शुक्रवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि पुतिन ने विटकॉफ से ट्रंप तक कुछ कई संदेश पहुंचाने का आग्रह किया है. 

मॉस्को में हुई मुलाकात

इस युद्ध को रोकने के लिए पिछले सप्ताह सऊदी अरब में बैठक हुई. इस दौरान यूक्रेन ने अमेरिका के 30 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव को मान लिया था. हालांकि, पुतिन ने इसको खारिज कर दिया था और कहा था कि कई मुद्दों पर अभी समाधान बाकि है. इसके बाद से विटकॉफ ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात की, जिसको जानकारों ने एक पोसिटिव करार दिया. विटकॉफ की ये मुलाकात एक समाधान-आधारित बात चीत हो सकती है. 

शांति समझौते की ओर कदम

विटकॉफ ने एक बार फिर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को आने वाले हफ्तों में समझौते की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि ऐसा होने वाला है. दोनों के बीच एक फोन कॉल से युद्ध को रोका जा सकता है. उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो सकता है. अमेरिका इसमें एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.