ट्रंप ने बढ़ाया मेक्सिको-कनाडा का दर्द, स्टील और एल्युमिनियम के बाद अब इस मेटल पर बढ़ा टैरिफ 

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में हर रोज कोई नए नियम बनते रहते है. बीते कुछ दिनों से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ दिया है, जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. अब ट्रंप की निशाने पर एक और मेटल है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में हर रोज कोई नए नियम बनते रहते है. बीते कुछ दिनों से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ दिया है, जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. अब ट्रंप की निशाने पर एक और मेटल है. 

दरसअल, बुधवार को US President ट्रंप ने एक घोषणा की. जिसमे कहा, "वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिकी कॉपर  आयत पर एक संभावित टैरिफ के जांच का आदेश देगी. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य घरेलू उत्पादन को फिर से शुरू करने का है. 

टैरिफ के निर्धारण का आदेश

इस रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप कॉपर आयात पर टैरिफ की जांच कर सकते हैं. इस संबंध में व्हाइट हाउस में एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका कॉपर आयात पर किसी भी संभावित टैरिफ दर का निर्धारण करेगा और उसका आधार भी बनाएगा. इसकी जांच व्यापार विस्तार अधिनियम-1962 की धारा 232 के तहत की जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कॉपर आयात पर संभावित टैरिफ के निर्धारण का आदेश दिया है, जिसके बाद दुनिया में हलचल मचने वाली है.

बता दें, अमेरिका कई देशों से भारी मात्रा में तांबा खरीदता है, जिसमें चिली, पेरू, जांबिया, यूके, कनाडा और मैक्सिको शामिल हैं. अब यूएस कॉपर टैरिफ के कारण इन देशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.