Trump Zelensky Meeting: 28 फरवरी 2025 को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात ने वैश्विक सुर्खियां बटोरीं. जेलेंस्की और उनकी टीम के व्हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मजाकिया लहजे में कहा, यू ड्रेस्ड अप नाइस टुडे (आप आज अच्छे कपड़े पहनकर आए हैं). यह मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे होने के बीच हो रही है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच एक अहम समझौते और युद्ध के समाधान की संभावना तलाशी जा रही है.
यूक्रेन की आत्मनिर्भर यात्रा
इस मुलाकात से पहले एक अनोखा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल को अपनी अमेरिका यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने पहली बार कीव के इस दौरे के लिए फंडिंग देने से मना कर दिया. यह कदम दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में एक नया बदलाव दर्शाता है. जेलेंस्की ने इस यात्रा से पहले सीनेटर लिंडसे ग्राहम, क्रिस कूंस और एमी क्लोबुचर जैसे प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों से मुलाकात की. सीनेटर क्लोबुचर ने X पर इस बैठक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, राष्ट्रपति जेलेंस्की के व्हाइट हाउस जाने से पहले अच्छी बैठक हुई. हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं.
President Trump greets President Zelenskyy at the White House 🇺🇸 pic.twitter.com/tkksSdlcjz
— Margo Martin (@MargoMartin47) February 28, 2025
खनिज संसाधनों पर समझौता
इस मुलाकात का सबसे चर्चित पहलू एक संभावित समझौता है. सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन अपने विशाल खनिज भंडार, जैसे टाइटेनियम और लिथियम, पर अमेरिका को आंशिक अधिकार दे सकता है. यह डील अमेरिका द्वारा दी गई सैन्य सहायता के बदले होगी. ट्रंप ने यूक्रेन को दी गई अरबों डॉलर की मदद के लिए समानता की बात कही थी, और यह समझौता उसी दिशा में एक कदम हो सकता है. हालांकि, जेलेंस्की ने इसके साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी की मांग भी रखी है, जिस पर अभी सहमति स्पष्ट नहीं है.
रूस का नया राजदूत
इसी बीच, एक और बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका ने रूस के नए राजदूत अलेक्जेंडर डार्चीव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. डार्चीव जल्द ही वाशिंगटन पहुंचेंगे, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार होगा जब रूस का कोई राजदूत वहां होगा. यह कदम रूस-अमेरिका संबंधों में नई हलचल का संकेत देता है, खासकर तब जब ट्रंप ने पुतिन के साथ युद्ध समाप्त करने की बातचीत भी की है.
ट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात न केवल यूक्रेन-अमेरिका संबंधों को मजबूत कर सकती है, बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए एक नई राह भी खोल सकती है. खनिज डील और डार्चीव की नियुक्ति से भू-राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है. विश्व समुदाय इस मुलाकात के परिणामों पर नजर रखे हुए है.