Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन एक खास मुलाकात के बाद दुनिया के लोगों को उम्मीद है कि ये जंग रुक सकती है. इस मुलाकात पर दुनिया में सभी की निगाहे टिकी हुई है. जब से डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाला है, उस दिन से उनका पहला उदेश्य इस युद्ध को रोकना है. ट्रम्प ने चुनाव से पहले भी इसका वादा किया था.
क्रेमलिन लिस्ट में भारत का नाम शामिल
जानकारों का मानना है कि ट्रम्प जल्द ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकते है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी इस मुलाकात की इच्छा दिखाई है. लेकिन सभी के अंदर एक ही सवाल है कि आखिर ये ऐतिहासिक मुलाकात कहां होगी? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात के आयोजित को लेकर क्रेमलिन कुछ देशों की लिस्ट तैयार कर रहा है. इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है. क्रेमलिन से जुड़े कई लोग मानते है कि भारत में यह मुलाकात सफल हो सकती है.
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने किया इनवाइट
इस युद्ध में भारत ने अपना रुख पहले से ही साफ कर दिया था. जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों से मुलाकात की है और साथ दिया है. साथ ही इस साल राष्ट्रपति पुतिन भी भारत आ सकते है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप भी अपने कार्यकाल के दौरान भारत का दौरा कर सकते है. ऐसे में भारत की स्थिति और कूटनीतिक भूमिका इस जंग को रोकने में कारगर हो सकती हैं.
हालिया मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़ीको रूस पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की और उनको अपने देश में मुलाकात के लिए इनवाइट किया था. वही क्रेमलिन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रूस एक ऐसे मित्र देश की तलाश कर रहा है जहां उसकी मुलाकात सहज हो सके.