Kolkata Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में देशभर में उबाल है. इसके लिे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी शनिवार को देशभर के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में हड़ताल की घोषणा की है. बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस घटना असर अब दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है.
इस घटना को लेकर बीते शुक्रवार को ढाका विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर्स के साथ हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया है. ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 'आवाज तोलो नारी' (महिलाओं अपनी आवाज उठाओ) के बैनर तले ढाका विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
बांग्लादेश की महिलाओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन के असहयोगात्मक रवैये से हम अवगत हैं. महिलाओं के रूप में हम इस घटना का कड़ा विरोध कर रहे हैं. बांग्लादेश की एक छात्रा ने बताया कि दुनियाभर में महिलाओं को दुष्कर्म का सामना करना पड़ता है और हम सभी कोलकाता के इस मर्डर की निष्पक्ष जांच की मांग के चलते आंदोलन का सहयोग करते हैं.