तुर्की में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक नाव पलटने से 20 लोगों की मौत हो गई है. जहाज प्रवासियों से भरा हुआ था. यह हादसा तब हुआ जब प्रवासियों से भरी ये नाव तुर्की के उत्तरी एजियन तट से गुजर रही थी. इस दर्दनाक हादसे में जहां 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं तुर्की के रक्षाकर्मी 2 लोगों को बचाने में सफल रहे. इसके अलावा 2 लोग खुद तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
अधिकारियों का कहना है कि प्रवासियों को ले जाने वाली नाव रबर से बनी थी. जब नाव डूबी तो उस पर कितने लोग सवार थे इसकी अभी जांच की जा रही है. सरकारी एजेंसी अनादोलू के मुताबिक मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. मनार वाले में किस देश के कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. अनादोलु के मुताबिक, फिलहाल 10 तटरक्षक नौकाएं और 2 हेलीकॉप्टर तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं घटना स्थल के पास बंदरगाह पर कई एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि नाव पर प्रवासियों की संख्या बहुत अधिक थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव अधिक वजन होने के कारण लहरों की चपेट में आने से पलट गई.