गाजा का दुश्मन बना ये मुस्लिम देश! इजराइल के साथ कर ली डील

इस मुस्लिम देश ने इजराइल से पिट रहे गाजा के मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने 11 पत्रकारों को गुपचुप तरीके से इजराइल भेज दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Pakistan Israel Relations: इस मुस्लिम देश ने इजराइल से पिट रहे गाजा के मुसलमानों के साथ विश्वासघात किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने 11 पत्रकारों को गुपचुप तरीके से इजराइल भेज दिया है. पाकिस्तान ने यह काम ऐसे समय में किया है जब पासपोर्ट पर इजराइल में प्रवेश प्रतिबंधित है. इन पत्रकारों को वहां क्यों भेजा गया?

अभी यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस पर राजनीतिक बवाल जरूर मच गया है. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर अपनी सफाई तो दी है, लेकिन बयान में इस सवाल का जवाब नहीं दिया है.

इजराइल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे पाकिस्तानी 

जेरूसलेम पोस्ट के अनुसार, इन पत्रकारों ने इजराइल की तारीफ में कसीदे पढ़े और कहा कि जो जानकारी हमें इजराइल के बारे में दी जाती है, वैसा कुछ वहां नहीं है. उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से इजराइल के प्रति नीति बदलने की अपील भी की. इस बयान ने देश में हंगामा मचा दिया. सवाल उठ रहे हैं कि अगर यह दौरा सरकार की मंजूरी के बिना हुआ, तो इन पत्रकारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

जांच या महज दिखावा?

जब इस मुद्दे पर जनता ने सरकार से जवाब मांगा, तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने सफाई दी. उन्होंने कहा, "हमने जानकारी ले ली है. जल्द ही इस पर आगे बात करेंगे. फिलिस्तीन को लेकर हमारा स्टैंड साफ है." लेकिन यह बयान सवालों का जवाब देने में नाकाम रहा.

लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इन पत्रकारों को किसके इशारे पर इजराइल भेजा गया? कहा जा रहा है कि अमेरिका द्वारा 16,289 करोड़ रुपये की विदेशी सहायता रोकने के बाद पाकिस्तान आर्थिक संकट में है. क्या इजराइल के जरिए अमेरिका को खुश करने की कोशिश हो रही है? यह सवाल अब गाजा के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीयत पर शक पैदा कर रहा है.