ईरान के इन 5 परमाणु ठिकाने पर है दुनिया की नजर, जानिए क्या है खास

Iran Main Nuclear Sites Location: दुनिया में इस समय युद्ध का माहौल है. जब से इजरायली सेना लेबनान में आक्रामक हुई है, युद्ध के आसार बढ़ते जा रहे हैं. पूरी दुनिया की नज़र ईरान के इन 5 परमाणु ठिकानों पर है. दुनिया में इसको लेकर चिंता जताई जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iran Main Nuclear Sites Location: इस समय दुनिया में युद्ध का माहौल है. जब से इजरायली सेना लेबनान में उग्र हुई है, तब से युद्ध के आसार बढ़ रहे हैं. लेबनान में मौजूद ईरान का सहयोगी संगठन हिज्बुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है. कुछ दिनों पहले ही इजराइल ने हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था. इस घटना के बाद ईरान ने इजराइल पर दो सौ के करीब बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. जब से लगातार जंग का माहौल है. 

2015 से 2018 के बीच हुआ अहम फैसला 

हाल के वर्षों में ईरानी परमाणु कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम 2015 से 2018 के बीच हुआ. 2015 में ईरान और दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत ईरान अपनी परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए सहमत हुआ था और बदले में ईरान पर लगाए गए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. लेकिन 2018 में अमेरिका के समझौते से हटने के बाद यह समझौता टूट गया. समझौता टूट गया और यहीं से ईरान नए सिरे से अपने परमाणु कार्यक्रम पर लौट आया.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के तरफ से कुल 5 जगहों को निशाना बनाया गया है. आइए जानते है वो 5 जगह कौन-कौन सी है. 

1 - खोंडाब

खोंडाब प्रांत का मुख्य शहर है और प्रांत की राजधानी भी है. ईरान का भारी पानी अनुसंधान यहीं स्थित है. भारी पानी रिएक्टर की मदद से यहां परमाणु बम का कोर बना हुआ है. इसलिए ईरान के परमाणु कार्यक्रम की दृष्टि से यह बहुत महत्वपूर्ण है. 2015 के समझौते के तहत यहां भी काम बंद कर दिया गया था. लेकिन अब ईरान ने IAEA को सूचित किया है कि वह 2026 में रिएक्टर शुरू करने की योजना बना रहा है.

2 - इस्फहान

इस्फहान को ईरान का दूसरा सबसे बड़ा शहर बोला जाता है. इस शहर के बाहरी हिस्से में न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी सेंटर की बात होती है. यहां पर परमाणु बम के कोर को तैयार किया जाता है. साल 2022 में इसे अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने एक नया जगह माना था. 

3 - नातांज

ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण में पहाड़ों से घिरा एक शिया समुदाय का पवित्र शहर है, जिसका नाम कौम है. इसके मैदानी इलाकों में भी एक शहर नतांज भी है. साल 2002 से नतांज को ईरान का परमाणु ठिकाना माना जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां जमीन के नीचे 3 मंजिल माकन बना हुआ है. अब देखना ये है कि क्या इजराइल इसको निशाना बनाता है या नहीं? 

अप्रैल 2021 में एक बार बड़ा धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई, जिसके बाद काफी नुकसान हुआ. कुछ दिनों बाद ईरान ने कहा कि यह हमला इजरायल ने किया है.

4 -  बुशहर

ईरान में खाड़ी (गल्फ) के तट के किनारे बसा एक बड़ा बंदरगाह वाला शहर बुशहर है, जो ईरान का इकलौता न्यूक्लियर पॉवर प्लांट शुरू करता है. इस प्लांट पर रूस का ईंधन इस्तेमाल किया जाता है. 

5 - फोर्डो

ईरान ने पहाड़ को खोद कर परमाणु ठिकाना बनाया गया शहर फोर्डो, कौम शहर के ठीक उल्टा है. बमबारी के समय नतांज सबसे सुरक्षित शहर है. साल 2015 में पश्चिमी देशों और ईरान के बीच हुए समझौते में ईरान को फोर्डों में काम बंद करने का शर्त रखा गया था. लेकिन साल 2018 में यह समझौता टूटा और फिर एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. 

 2009 में ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने बताया कि फोर्डों में ईरान गुप्त तरीके से परमाणु योजना पर काम कर रहा है. ईरान ने इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए – IAEA) को नहीं दी है.