'वह मेरी बॉस हैं'...बांग्लादेश के इस नेता की संपत्ति ने मचाया तहलका, रईसों का रईस है ये नेता

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार में मंत्री रहे सैफुज्जमां चौधरी अपनी अकूत संपत्ति के कारण सुर्खियों में हैं. उनकी संपत्ति का आलम यह है कि अमेरिका, लंदन और दुबई जैसे शहरों में उनके पास 480 से अधिक प्रॉपर्टी हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bangladesh Saifuzzaman Chowdhury: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार में मंत्री रहे सैफुज्जमां चौधरी अपनी अकूत संपत्ति के कारण सुर्खियों में हैं. उनकी संपत्ति का आलम यह है कि अमेरिका, लंदन और दुबई जैसे शहरों में उनके पास 480 से अधिक प्रॉपर्टी हैं. उनकी मासिक आय 11 लाख रुपये होने के बावजूद इतनी विशाल संपत्ति ने भ्रष्टाचार के गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.

सैफुज्जमां चौधरी कौन हैं?

सैफुज्जमां चौधरी शेख हसीना की सरकार में एक प्रमुख नेता थे. पिछले साल भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को सत्ता छोड़कर देश छोड़ना पड़ा था और इसके बाद चौधरी भी अगस्त में बांग्लादेश से बाहर चले गए. उनके पिता अख्तरुज्जमां हसीना के करीबी विश्वासपात्र थे और यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. हालांकि उन पर इस बैंक के पहले अध्यक्ष की हत्या का भी आरोप लगा था. चौधरी ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में संपत्ति मात्र 20 करोड़ रुपये घोषित की थी लेकिन जांच में उनकी संपत्ति का दायरा इससे कहीं बड़ा पाया गया.

संपत्ति का वैश्विक साम्राज्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफुज्जमां चौधरी की संपत्ति में तेजी 2019 से शुरू हुई जब वे लैंड मिनिस्टर के पद पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कंपनियां स्थापित कीं और वैश्विक स्तर पर निवेश किया. उनकी संपत्तियों में दुबई के बुर्ज खलीफा में प्रॉपर्टी लंदन के कम्यूटर टाउन में घर यूके में 300 से अधिक मकान और सिंगापुर व मलेशिया में भी संपत्तियां शामिल हैं. एक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 1992 से 2024 के बीच चौधरी और उनके परिवार ने 295 मिलियन डॉलर से अधिक की प्रॉपर्टी खरीदी. इनमें लंदन का एक घर भी है जिसकी कीमत 14 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.

क्या कहते हैं चौधरी?

चौधरी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा मेरी सारी संपत्तियां वैध कमाई से खरीदी गई हैं. यूके, यूएई और अमेरिका में मेरे व्यवसाय हैं, जिनसे यह धन आया. उनका यह भी दावा है कि शेख हसीना के करीबी होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मेरे पिता हसीना के बहुत करीबी थे और मैं भी हूँ… वह मेरी बॉस हैं. उन्हें पता है कि मेरा ब्रिटेन में व्यवसाय है.

जांच और कार्रवाई

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने चौधरी और उनके परिवार के खातों को फ्रीज कर दिया है. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के भ्रष्टाचार विरोधी आयोग ने जांच शुरू की है जिसमें दावा किया गया है कि चौधरी ने अवैध तरीके से हजारों करोड़ टका कमाए और इसे यूके में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध बनाया. मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार उन्हें और उनके जैसे अन्य नेताओं को निशाने पर ले रही है जो हसीना सरकार का हिस्सा थे.

भविष्य पर सवाल

सैफुज्जमां चौधरी की संपत्ति और उनके खिलाफ चल रही जांच बांग्लादेश की राजनीति में एक नए तूफान का संकेत दे रही है. उनकी यह दौलत और वैश्विक संपत्तियां न केवल उनके करियर की सच्चाई पर सवाल उठाती हैं बल्कि शेख हसीना सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के दावों को भी मजबूत करती हैं.