इजराइल-हमास के बीच थम गया युद्ध! सीजफायर डील फाइनल, पीएम ऑफिस ने किया ऐलान

पिछले कुछ वर्षों से दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है. एक तरफ रूस और यूक्रेन और दूसरे तरफ इजराइल और हमास युद्ध रुकने के नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में इजराइल-हमास के बीच एक सीजफायर डील को फाइनल किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Gaza ceasefire hostage deal: पिछले कुछ वर्षों से दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई जा रही है. एक तरफ रूस और यूक्रेन और दूसरे तरफ इजराइल और हमास युद्ध रुकने के नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में इजराइल-हमास के बीच एक सीजफायर डील को फाइनल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अब इसका एक ऑपचारिक ऐलान करना बाकि है. इस खबर की घोषणा इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के तरफ से किया गया है. 

दरअसल,इजराइली पीएम कार्यालय ने जानकारी दी कि सभी बंधकों की रिहाई के लिए समझौता हो गया है. इस डील पर बातचीत कर रही टीम ने पीएम नेतन्याहू को इस बारे में जानकारी दे दी है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू की टीम और मदद करने वाले सभी लोग इस डील पर सहमति पर पहुंच गए हैं. बंधकों और लापता लोगों के परिजनों से जानकारी लेकर उन्हें रिहाई के लिए दे दी गई है.

इस डील के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि बंधकों और लापता लोगों को रिहा कराना हमारी जिम्मेदारी हैं. आज आखिरी बार इस डील को लेकर बैठक होना बाकि है. इससे कुछ देर पहले सुरक्षा कैबिनेट की भी बैठक हो सकती है.

समझौते के अगले ही दिन किया हमला 
 
आपको बता दे, बुधवार को ही इजराइल-हमास के बीच सीजफायर के समझौते की घोषणा हो गई होती. उस दिन दोनों के बीच सहमति भी बन गई थी. वही 19 जनवरी से इसको लागू करने पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ शर्तों के कारण ये नहीं हो सका. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हमास पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि हमास समझौते के प्रावधानों से पीछे हट रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमास को गाजा से पीछे हटना होगा. हमास पहले वादा करता है और फिर इसको पूरा नहीं करता है. वही समझौते के अगले ही दिन इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया था. 

अब हुआ पहला युद्ध 

युद्ध विराम समझौते की घोषणा होते ही अब ऐसा लगने लगा है कि दोनों देशों के बीच 15 महीने से चल रहा युद्ध अब खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला है. इजराइल ने सबसे पहले 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था. इस दौरान 1200 लोग मारे गए थे. उस दौरान 250 लोगों को बंधक भी बनाया गया था. तब से इजराइल लगातार हमले कर रहा है और अब वह युद्ध रोक सकता है. ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं.