इंटरनेशनल न्यूज। अमेरिका को 'महान' बनाने के लिए सियासी मैदान में उतरे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, अब पूरे देश को गोल्फर बनाने पर तुल गए हैं. उन्होंने 80 साल की उम्र लांघ चुके, जो बाइडेन को गोल्फ फील्ड में उतरने की चुनौती दी थी. उन्होंने शनिवार को कहा कि अगर राष्ट्रपति जो बाइडडेन उन्हें गोल्फ में हार देते तो वे उन्हें 8 करोड़ ($1 मिलियन) रुपये देते.
मिनेसोटा की एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रिसीडेंशियल डिबेट के दौरान जमकर मस्ती की. उन्होंने जो बाइडेन को अनफिट तक बता डाला. उन्होंने कहा कि वे डिबेट के दौरान छठवें स्थान पर थे, फिर उन्होंने कहा कि वे आठवें पर पहुंच गए. ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो वे 100वें पर पहुंच जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप उस बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमें जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ खेलने के लिए चुनौती दी थी.
'ऐसी गेंद मारी कि बाइडेन हो गए बाहर'
ट्रंप ने कहा, 'जो बाइडेन ने मुझे चुनौती दी थी कि एक राउंड गोल्फ खेल लो.' डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्फ खेलने की नकल करते हुए इशारा किया कि उन्होंने ऐसे गेंद मारी कि बाइडेन बाहर हो गए. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं एक बार में ही 10 स्ट्रोक जड़ सकता हूं. मैं आपको 8,37,17,050 रुपये (1 मिलियन डॉलर) दूंगा अगर तुम मुझे हरा दो. उनके जीतने का कोई सवाल ही नहीं है.'
Donald Trump talks about his video playing golf with @b_dechambeau Trending #1 on YouTube and then brings up how Joe Biden challenged him to a round of golf but then chickened out. pic.twitter.com/ualDgiNa1O
— ALX 🇺🇸 (@alx) July 28, 2024
'मैंने देखा है आपका स्विंग'
प्रेजीडेंशियल डिबेट के दौरान जो बाइडेन ने एक बार कहा था, 'मुझे मेरा हैंडिकैप मिल गया है, जब मैं वाइस प्रेसीडेंट था, तब 6 पर आया था.' डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैंने आपका स्विंग देखा है. मैं जानता हूं आपका स्विंग.'
अरे.., ये हैंडिकैप क्या है, समझिए
हैंडिकैप, खिलाड़ियों को उनके खेलने के तरीके पर, गेम वाले दिन ज्यादा प्रतिभाशाली गोल्फरों के खिलाफ कंपटीशन करने और जीतने की इजाजत देता है. इसमें साथी खिलाड़ी की प्रतिभा से आपको गोल्फ जीतने का ज्यादा चांस मिल जाता है. कमला हैरिस और जो बाइडेन की जोड़ी ने ही डोनाल्ड ट्रंप को बीते चुनाव में हराया था, ऐसे में जो बाइडेन का इशारा उसी ओर था, जिसका जवाब अब ट्रंप ने दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास एक ऐसा आदमी था जो एक साथ जोड़कर दो शब्द नहीं रख सकता. अब हम उसे जिससे बदल रहे हैं, वह उससे भी खराब है.'