कजाखस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस विमान हादसे के बाद का मंजर, बॉडीकैम फुटेज ने दिखाए दर्दनाक दृश्य

कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसका मंजर बेहद डरावना है. इस दौरान बॉडीकैम फुटेज में दर्दनाक मंजर दिखा. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:

Kazakhstan Plane Crash: कजाखस्तान के अकताउ के पास अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का दर्दनाक मंजर बॉडीकैम फुटेज में कैद हुआ है. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार को हुआ जब एम्ब्रेयर 190 जेट, जो अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज़नी जा रहा था, को कोहरे के कारण अपना रास्ता बदलना पड़ा. विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 29 लोगों को बचा लिया गया. विमान को कज़ाखस्तान के अकताउ के पास उतारा गया, जहां वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

घटनास्थल का मंजर

रूसी मीडिया आउटलेट RT द्वारा साझा की गई बॉडीकैम फुटेज में दमकलकर्मी घटनास्थल पर आग बुझाते हुए नजर आए. वीडियो में विमान के मलबे के साथ यात्रियों के कपड़े और अन्य सामान जमीन पर बिखरा हुआ दिखा. कज़ाख परिवहन मंत्रालय के अनुसार, विमान में 37 अजरबैजानी, 6 कज़ाख, 3 किर्गिस्तान और 16 रूसी नागरिक सवार थे.

फ्लाइट रडार पर दिखाई गई उड़ान की दिशा

फ्लाइट रडार वेबसाइट के अनुसार, विमान अपनी सामान्य उड़ान पथ से हटकर कैस्पियन सागर पार करता हुआ दुर्घटनास्थल के ऊपर चक्कर लगाता दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में से एक वीडियो विमान में सवार एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें दुर्घटना के पहले और बाद के भयावह दृश्य कैद हैं. एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को दुर्घटना से पहले प्रार्थना करते हुए देखा गया, जबकि विमान के इंजन की गड़गड़ाहट और यात्रियों की चीखें सुनाई दीं.