Los Angeles fire: अमेरिका के जंगलों की आग भारत के जम्मू-कश्मीर तक लग गई है. J&K की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. मुक्ति ने कहा कि लॉस एंजिलिस के जंगल की आग गाजा की जंग से जुडी है. मुक्ति ने कहा कि ये त्रासदी सिख देती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना बुरा होता है. इस त्रासदी से गाजा में हुए विनाश को बता रही है.
गाजा का दर्द अब समझ में आएगा
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लॉस एंजिलिस की आग अमेरिका के लिए एक त्रासदी है, लेकिन यह गाजा में हुए विनाश और वहां के लोगों के दर्द को भी उजागर करती है. उन्होंने कहा कि अब यह बेहतर समझा जा सकता है कि जब घर और जिंदगी खाक हो जाती हैं तो वह कितना दर्दनाक होता है.
महबूबा ने कहा कि गाजा में तबाही, इजराइल सरकार की कार्रवाइयों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि इस विनाश को देखकर अब दुनिया को गाजा के दर्द और वहां के लोगों की तकलीफों का गहराई से एहसास होगा.
अमेरिका में भीषण आग का कहर
लॉस एंजिलिस की आग ने अमेरिका में भयंकर तबाही मचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. इस आग ने पिछले चार दिनों में 40,000 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. कैलिफोर्निया में करीब 10,000 घर जलकर नष्ट हो चुके हैं, जबकि 60,000 से अधिक इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.
महबूबा ने इस आग को पर्यावरणीय लापरवाही का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि आग जैसी त्रासदियों को बेहतर रोकथाम और जागरूकता के जरिए टाला जा सकता है. महबूबा ने इस त्रासदी को एक कठोर चेतावनी के रूप में देखने की अपील की.