TeslaIndia: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत में कंपनी की खुदरा बिक्री शुरू करने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लॉन्च अप्रैल 2025 तक हो सकता है और शुरुआत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें जर्मनी के बर्लिन प्लांट से आयात की जाएंगी.
CNBC-TV 18 की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम के लिए प्रमुख स्थानों की पहचान कर ली है. मुंबई के बीकेसी (BKC) बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और दिल्ली के एयरोसिटी में टेस्ला के पहले शोरूम खुल सकते हैं.
₹21 लाख में मिलेगी टेस्ला की पहली ईवी
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत $25,000 (लगभग ₹21 लाख) के आसपास हो सकती है. यह टेस्ला के वैश्विक रणनीति के अनुरूप है, जिसमें कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने की योजना बना रही है.
फिलहाल, टेस्ला ने भारत में अपने ईवी निर्माण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. हालांकि, कंपनी भारतीय OEM आपूर्तिकर्ताओं से पुर्जों की खरीदारी बढ़ाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक यह सोर्सिंग $1 बिलियन (करीब ₹8,300 करोड़) तक पहुंच सकती है.
टेस्ला की एंट्री से भारतीय ईवी बाजार को मिलेगी मजबूती
टेस्ला के भारतीय बाजार में प्रवेश से देश की इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेस्ला के आने से अन्य कंपनियां भी सस्ते और बेहतर इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिससे ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे. यह एक विकसित होती खबर है, अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी.