तुर्किए की राजधानी में आतंकी हमला! 10 की मौत, कई को बनाया बंधक

Turkey Blast: तुर्की की राजधानी अंकारा में एक बड़ा हादसा हुआ है. एविएशन कंपनी टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर बम धमाका हुआ, जिससे पूरे तुर्की में दहशत फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दो आतंकी लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया है. खबर है कि इस हमले में 10 लोगों की जान चली गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Turkey Blast: तुर्की की राजधानी अंकारा में टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर हुए बम धमाके ने पूरे देश में दहशत फैला दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दो आतंकवादियों ने लगातार हमले किए हैं और कुछ लोगों को बंधक बना लिया है. इस हमले में 10 लोगों की जान जाने की खबर है.

तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर ने किया पोस्ट 

तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने इसे एक आतंकवादी हमला बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बयान दिया. उन्होंने लिखा, “TUSAS के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया. दुर्भाग्यवश हमारे जवान शहीद हुए हैं और कई लोग घायल हैं.”

हमले के समय परिसर में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

प्रमुख रक्षा कंपनी में से एक है TUSAS

TUSAS तुर्की की एक प्रमुख रक्षा और विमानन कंपनी है, जो देश के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती है. यह कंपनी तुर्की के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का निर्माण कर चुकी है और न केवल तुर्की की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विमानन और रक्षा उत्पादों का निर्यात करती है. इसकी विशेषज्ञता में लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों, यूएवी (ड्रोन) और उपग्रहों का निर्माण शामिल है.