Taiwan vs Chinese: ताइवान पर एक बार फिर चीन दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तक ताइवान ने अपनी सीमा के आसपास 11 चीनी सैन्य विमानों और 6 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियों को ट्रैक किया है. इसके अलावा, 4 अन्य सरकारी जहाज भी देखे गए हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है.
मध्य रेखा पार कर ADIZ में घुसे विमान
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 11 में से 9 विमानों में ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार किया। इसके बाद दक्षिण-पश्चिम, पूर्वी एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (ADIZ) और ताइवान के उत्तर में प्रवेश किया. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ताइवान की सेनाएं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आक्रामक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
चीन या ताइवान?
अगर एयरफोर्स की ताकत की बात करें, तो चीन ताइवान से काफी आगे है. चीन के पास कुल 3309 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 1212 फाइटर जेट हैं. इसके अलावा, चीन के पास 371 अटैक एयरक्राफ्ट भी हैं. वहीं ताइवान के पास कुल 761 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 285 फाइटर जेट हैं. ताइवान के पास कोई अटैक एयरक्राफ्ट नहीं है, जिससे उसकी हवाई क्षमता चीन की तुलना में कमजोर नजर आती है.
चीन की यह कार्रवाई न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है, बल्कि ताइवान के लिए सुरक्षा की बड़ी चुनौती भी बनती जा रही है. हालात को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक बार फिर तनाव का बादल मंडरा रहा है.