Sunita Williams: अंतरिक्ष में 278 दिनों तक फंसे रहने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अब धरती पर लौट आए हैं. लौटने के बाद से ही अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर को धरती के अनुकूल बनाया जा रहा है. इसे रिकवरी मोड कहा जाता है. अंतरिक्ष से लौटने के बाद मंगलवार को पहली बार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने मीडिया से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए.
सुनीता ने कहा कि धरती पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? क्या अंतरिक्ष का अनुभव ऐसा ही था? जवाब देते हुए सुनीता विलियम्स ने कहा कि भारत एक अद्भुत देश है. इसे रात और दिन में देखना मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव था.
अद्भुत है हिमालय का नजारा
नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स से जब पूछा गया कि 286 दिनों के बाद 19 मार्च को धरती पर लौटने का उनका अनुभव कैसा रहा, तो सुनीता ने जवाब दिया कि अंतरिक्ष से भारत को देखना अद्भुत है. जब भी हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, बुच ने कई अविश्वसनीय और शानदार तस्वीरें लीं.
अंतरिक्ष से हिमालय को देखना दिल को सुकून देने वाला है. वहां से देखने पर ऐसा लगता है जैसे भारत में लहरें उठ रही हैं और नीचे जा रही हैं. इतनी ऊंचाई से भारत के कई रंग देखे जा सकते हैं.
कौन है शुभांशु शुक्ला?
मीडिया ने जब सुनीता विलियम्स से पूछा कि वह भारत कब आएंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वह जल्द ही अपने पिता के देश भारत आएंगी. उन्होंने एक्सिओम मिशन में भारत की भागीदारी की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की भी तारीफ की है.
उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मिलने की इच्छा जताई. आपको बता दें, शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन का हिस्सा हैं. इसके बाद वह एक और निजी अंतरिक्ष कार्यक्रम- एक्सिओम-4 पर फिर से अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे.