Former Karnataka CM Padma Vibhushan: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, जो मंगलवार को 92 वर्ष की आयु में निधन कर गए, ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को अपना 'राजनीतिक गुरु' माना. 1960 में जब डेमोक्रेटिक नेता कैनेडी राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तब 28 वर्षीय कृष्णा, जो उस समय अमेरिका में कानून की पढ़ाई कर रहे थे, ने उन्हें समर्थन देने का फैसला किया.
भारतीय-अमेरिकी समुदाय से किया प्रचार
कृष्णा ने कैनेडी को एक पत्र लिखकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच उनके पक्ष में प्रचार करने की पेशकश की. 1961 में जब कैनेडी राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने युवा भारतीय छात्र की मदद और समर्थन को याद किया.
कैनेडी का धन्यवाद पत्र
पद्म विभूषण से सम्मानित एसएम कृष्णा ने कैनेडी का धन्यवाद पत्र साझा किया, जिसमें लिखा था, “मुझे उम्मीद है कि ये चंद पंक्तियां आपके प्रयासों के लिए मेरी हार्दिक सराहना व्यक्त कर सकेंगी. मैं प्रचार के दौरान आपके शानदार उत्साह और समर्थन के लिए अत्यधिक आभारी हूं. मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से आपको धन्यवाद नहीं दे पाया.” कैनेडी ने आगे लिखा, “आपके अथक प्रयास और निष्ठा के बिना, 8 नवंबर को हुई जीत संभव नहीं थी.”
कर्नाटक में तीन दिन का शोक
कर्नाटक सरकार ने एसएम कृष्णा के सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. बुधवार को राज्य में अवकाश रहेगा और प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर झंडे आधे झुके रहेंगे. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम या मनोरंजन से जुड़े आयोजन नहीं होंगे.