Tesla jobs entry in India: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी टेस्ला इंक. ने भारत में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री का स्पष्ट संकेत है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद आया है.
13 पदों के लिए भर्तियां
टेस्ला ने लिंक्डइन पर 13 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिनमें ग्राहक सेवा और बैक-एंड प्रोफाइल शामिल हैं. इन पदों में शामिल हैं:
इनमें से पांच पद जैसे सर्विस टेक्नीशियन और विभिन्न एडवाइजर भूमिकाएं दिल्ली और मुंबई के लिए हैं, जबकि अन्य पद जैसे कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट मुंबई के लिए हैं.
भारत सरकार ने दी राहत
भारत में टेस्ला के प्रवेश में अब तक 110% आयात शुल्क सबसे बड़ी बाधा था. हालांकि, सरकार ने अब $40,000 से अधिक कीमत वाले हाई-एंड वाहनों पर आयात शुल्क घटाकर 70% कर दिया है. हालांकि, भारत का EV बाजार अभी शुरुआती चरण में है. पिछले साल भारत में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जबकि चीन में 1.1 करोड़. फिर भी, भारत टेस्ला के लिए एक आकर्षक बाजार बन सकता है, खासकर तब जब उसकी वैश्विक बिक्री एक दशक में पहली बार घटी है.
मस्क के व्यापार और राजनीति के गहराते रिश्ते
एलन मस्क के व्यापारिक फैसलों और राजनीतिक गतिविधियों के बीच की रेखाएं धुंधली होती जा रही हैं. उदाहरण के लिए, इटली की सरकार ने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ सैटेलाइट-बेस्ड टेलीकम्युनिकेशन डील पर चर्चा की थी. यह वार्ता तब हुई जब इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी.
टेस्ला की भारत में भर्ती प्रक्रिया साफ दर्शाती है कि कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश करने की पूरी तैयारी कर रही है. सरकार की ओर से आयात शुल्क में छूट और EV सेक्टर के बढ़ते अवसर इसे और मजबूत बना रहे हैं.