रूस ने अमेरिका के लिए खोला अपना खजाना, जो यूक्रेन से मांग रहे थे ट्रंप वो अब देंगे पुतिन

जब से ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने है, उस दिन से हर रोज कोई न कोई खबर जरूर सामने आती है. अब ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है, जिसमे ट्रंप ने यूक्रेन की मदद के बदले उसके दुर्लभ पृथ्वी तत्वों तक अपनी पहुंच मांगी है. ट्रंप के इस फैसले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनका  मतभेद बढ़ गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Russia and Ukraine: जब से ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने है, उस दिन से हर रोज कोई न कोई खबर जरूर सामने आती है. अब ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है, जिसमे ट्रंप ने यूक्रेन की मदद के बदले उसके दुर्लभ पृथ्वी तत्वों तक अपनी पहुंच मांगी है. ट्रंप के इस फैसले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनका  मतभेद बढ़ गया है. अब रूस ने इन्ही दुर्लभ पृथ्वी तत्वों को अमेरिका को ऑफर कर दिया है. 

अमेरिकी कंपनियां रूस में आकर्षण का केंद्र 

इस खबर के बीच सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कई अमेरिकी कंपनियां रूस में आकर्षक व्यापारिक कर सकती हैं. साथ ही रूस के कब्जे वाले यूक्रेन में दुर्लभ धातुओं के खनन में भी मदद कर सकती है. पुतिन ने इस बयान के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप संदेश दिया कि उनके साथ बेहतर संबंधों से पैसा कमाया जा सकता है. क्योंकि ट्रंप कुर्सी संभालने के बाद से ही अमेरिका की आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कर रहे हैं और अमेरिका का विदेशी मदद में खर्च होने वाले पैसे में कटौती कर रहे हैं.

पुतिन ने इस बयान के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप संदेश दिया कि उनके साथ बेहतर संबंधों से पैसा कमाया जा सकता है. क्योंकि ट्रंप कुर्सी संभालने के बाद से ही अमेरिका की आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कर रहे हैं और अमेरिका का विदेशी मदद में खर्च होने वाले पैसे में कटौती कर रहे हैं.

यूक्रेन के मुकाबले कहीं ज़्यादा रूस के पास 

पुतिन ने यह बयान जारी करते हुए कहा कि उनके साथ बेहतर संबंध बनाकर पैसा कमाया जा सकता है. क्योंकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वे अमेरिका की आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और विदेशी सहायता पर अमेरिका के खर्च को कम कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने कहा कि रूस के पास यूक्रेन के मुकाबले कहीं ज़्यादा मात्रा में दुर्लभ धातुएं हैं.

उन्होंने कहा कि अब हम अमेरिका के साथ मिलकर उसके विकास के लिए काम करने को तैयार हैं. पुतिन ने कहा कि यह प्रस्ताव रूस के कब्जे वाले यूक्रेन को भी दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी कंपनियां साइबेरिया में एल्युमीनियम उत्पादन को विकसित करने में मदद करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं.