Russia Cancer Vaccine: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही दुनिया के लिए रूस से राहत भरी खबर आई है. रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर के खिलाफ एक वैक्सीन विकसित कर ली है, जो मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. इस वैक्सीन को लेकर रूस का कहना है कि यह ट्यूमर की वृद्धि को रोकने और इसके आकार को कम करने में सक्षम है.
2025 में लॉन्च होगी वैक्सीन
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस कैंसर वैक्सीन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने इस वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसे रूस के कैंसर मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह टीका किस प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए तैयार किया गया है और इसकी प्रभावशीलता का स्तर क्या है.
कैंसर पर काबू पाने की कोशिश
रूस में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 2022 में देश में कैंसर के 6.35 लाख से ज़्यादा नए मामले सामने आए. इनमें कोलन, ब्रेस्ट और लंग कैंसर सबसे आम हैं. इस वैक्सीन को विकसित करने का उद्देश्य न सिर्फ़ ट्यूमर के विकास को धीमा करना है बल्कि इसके आकार को भी कम करना है. रूस की इस नई वैक्सीन का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि, इस दावे ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. अगर यह वैक्सीन कारगर साबित होती है तो यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ़ एक बड़ा कदम साबित होगी.