Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस में भारतीय फिल्मों के वितरण को बढ़ावा देने की संभावना जताई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस में भारतीय फिल्मों के वितरण को बढ़ावा देने पर जल्द ही चर्चा हो सकती है. उन्होंने भारत और रूस के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और रूस में भारतीय सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात की.
पुतिन ने कहा, "ब्रिक्स देशों में भारतीय फिल्में सबसे लोकप्रिय हैं. हमारे पास एक ऐसा टीवी चैनल है, जो चौबीसों घंटे भारतीय फिल्में दिखाता है." उन्होंने ब्रिक्स फिल्म महोत्सव और मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ब्रिक्स देशों की फिल्मों के शामिल होने का भी जिक्र किया.
#WATCH | On being asked about if Russia will give incentives to BRICS memeber states for shooting of films in the country, Russian President Putin says, "If we look at BRICS member states, I think in this country Indian films are most popular. We have a special TV channel with… pic.twitter.com/w0QGNdH0IV
— ANI (@ANI) October 18, 2024
फिल्मों को बढ़ावा देने की जताई उम्मीद
पुतिन ने भारत के साथ मिलकर अपनी फिल्मों को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई और कहा कि वह इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के लिए तैयार हैं. सिनेमा के अलावा, पुतिन ने दवा जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर भी ध्यान दिया.
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय फिल्में रुचि रखती हैं, तो हम साझा आधार तलाश कर उन्हें रूस में बढ़ावा देंगे. अब ऐसे में ये देखने योग्य होगा की कौन सी भारतीय फिल्म सबसे पहले रूस में लगेगी और ऐसे में देश के सभी योजनाओं को लेकर भी पुतिन ने चिंता जाहिर की है.