Donald Trump: ऐसा लगता है कि युद्ध में पूरी तरह से तबाह हो चुके यूक्रेन पर और ज्यादा आफत बरसने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका आकर दोनों देशों के बीच खनिज समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.
जल्द खत्म होगा युद्ध
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, अमेरिकी आर्थिक मदद और सैन्य सहायता के बिना यह युद्ध बहुत जल्द खत्म हो जाता. हम बहुत बड़े संकट में यूक्रेन की मदद कर रहे हैं मगर अब अमेरिकी अपना पैसा वापस लेने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के बदले उसके खनिज को हासिल करने के लिए दबाव डाल रहे थे.
बता दे, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में हर रोज कोई नए नियम बनते रहते है. बीते कुछ दिनों से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ दिया है, जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया है. अब ट्रंप की निशाने पर एक और मेटल है.
कॉपर आयत पर एक संभावित टैरिफ
दरसअल, बुधवार को US President ट्रंप ने एक घोषणा की. जिसमे कहा, "वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिकी कॉपर आयत पर एक संभावित टैरिफ के जांच का आदेश देगी. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य घरेलू उत्पादन को फिर से शुरू करने का है.
वही यूक्रेन की राजधानी कीएव के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया यूक्रेन और अमेरिका खनिज समझौते की शर्तों पर राजी हो गए हैं. हालांकि अधिकारी ने इसकी विस्तार से जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि दोनों देश समझौते में अहम संशोधनों के लिए राजी हो गए हैं ताकि इस डील को अंजाम दिया जा सके.