अमेरिका में पंजाबी सिख नौजवान की हुई बल्ले-बल्ले, इस नामी एयरलाइंस में करेगा काम

बलजिंदरवीर सिंह कुछ सपने लेकर अमेरिका गए थे और वहां जाकर उन्हें एहसास हुआ कि विदेश में जिंदगी इतनी आसान नहीं है जितनी पंजाब में बैठकर लगती है, लेकिन फिर भी सिख युवा ने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने पूरे किए।

Date Updated
फॉलो करें:

देश ही नहीं विदेशों में भी पंजाबी झंडे गाड़ रहे हैं। उन्हें बड़ी उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। ऐसा ही एक मुकाम एक पंजाबी सिख नौजवान ने हासिल किया है, जो यूनाइटेड एयरलाइंस में पायलट के तौर पर काम करेगा. युवक पठानकोट का रहने वाला है और उसका नाम बलजिंदरवीर सिंह है। बलजिंदरवीर सिंह कुछ सपने लेकर अमेरिका गए थे और वहां जाकर उन्हें एहसास हुआ कि विदेश में जिंदगी इतनी आसान नहीं है जितनी पंजाब में बैठकर लगती है, लेकिन फिर भी सिख युवा ने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने पूरे किए। इसमें कई कठिनाइयां थीं. दिन रात मेहनत की. उन्होंने ट्रक चलाया जिसकी बदौलत वह दुनिया की सबसे बेहतरीन एयरलाइन में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। इस युवक ने जहां अमेरिका में खुद को साबित किया, वहीं अपने छोटे भाई के लिए ट्रांसपोर्ट बिजनेस भी खोल दिया।

पंजाब पहुंचने पर माता-पिता ने शानदार स्वागत किया. बलजिंदरवीर ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा केवी पठानकोट से प्राप्त की। यहां उन्होंने पहली कक्षा से +2 तक की पढ़ाई की और उसके बाद वह अमेरिका चले गये। पायलट कोर्स में. मुझे शुरू से ही इस क्षेत्र में रुचि थी. बहुत संघर्ष किया. अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करें. फिर 2017 में मैंने पायलट के तौर पर अपनी सेवाएं देनी शुरू कीं.