कुवैत में पीएम मोदी ने अमीर से की मुलाकात, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

PM Modi in kuwait: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में पहली यात्रा थी.

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi in kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की. यह यात्रा 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है.

अरब खाड़ी कप का उद्घाटन समारोह

प्रधानमंत्री ने शनिवार को 26वें अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में ‘सम्मानित अतिथि’ के रूप में भाग लिया. यह समारोह जबर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के सदस्य देश, इराक और यमन शामिल हैं. उद्घाटन मैच कुवैत और ओमान के बीच खेला गया.

कुवैत के अमीर से बातचीत

प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर के साथ अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह के दौरान कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मिलकर खुशी हुई."

भारतीय प्रवासी से संवाद

उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय को ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में संबोधित किया. उन्होंने भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा, “आपने कुवैत की समाजिक संरचना को भारतीय कौशल, परंपरा और तकनीक से समृद्ध किया है. आप कुवैत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.”

उन्होंने भारतीय प्रवासी को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में शामिल होने का आह्वान किया. पीएम मोदी रविवार को कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से औपचारिक मुलाकात करेंगे.