ट्रंप सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी जनता, रिपब्लिकन पार्टी की नीतियों से नाखुश है जनता!

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति की नीतियों के विरोध में (सरकारी कर्मचारियों की कटौती से लेकर व्यापार शुल्क और नागरिक स्वतंत्रता को खत्म करने तक) आवाज उठाया है. लोगों का कहना है कि सरकार ने देश को तोड़ने का काम किया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों के विरोध में शनिवार को अमेरिका के प्रमुख शहरों की सड़कों पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था. प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलोराडो और लॉस एंजिल्स सहित अन्य स्थानों पर रैली निकाली.

प्रदर्शनकारियों ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति की नीतियों के विरोध में (सरकारी कर्मचारियों की कटौती से लेकर व्यापार शुल्क और नागरिक स्वतंत्रता को खत्म करने तक) आवाज उठाया है. लोगों का कहना है कि सरकार ने देश को तोड़ने का काम किया है. 

कुछ महीनों में ही सरकार का विरोध 

न्यूयॉर्क की पेंटर शाइना केसनर में प्रदर्शन करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मैं बहुत गुस्से में हूं, मैं हर समय बहुत गुस्से में हूं. विशेषाधिकार प्राप्त, कथित श्वेत बलात्कारियों का एक समूह हमारे देश को नियंत्रित कर रहा है. यह बहुत अच्छा नहीं है. वहीं लॉस एंजिल्स में डायस्टोपियन उपन्यास द हैंडमेड्स टेल के एक पात्र की तरह कपड़े पहने एक महिला ने एक बड़ा झंडा लहराया. जिस पर संदेश था मेरे गर्भाशय से बाहर निकलो. यह ट्रंप की गर्भपात विरोधी नीतियों का संदर्भ था. 

सरकार की नीतियां गलत 

ट्रंप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ट्रंप ने सरकार को छोटा करने, एकतरफा रूढ़िवादी मूल्यों को लागू करने और सीमाओं और व्यापार पर मित्र देशों पर भी तीखे दबाव डालने के लिए आक्रामक तरीके से कदम उठाकर कई अमेरिकियों को नाराज़ कर दिया है. इसकी वजह से शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. प्रदर्शनकारी डोमिनिक सैंटेला ने बोस्टन में कहा कि हम ईमानदारी से फासीवाद को रोकने के लिए यहां हैं.

व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर स्थित नेशनल मॉल में हजारों लोगों ने प्रतिनिधि जेमी रस्किन सहित कई वक्ताओं को सुना, जो एक डेमोक्रेट हैं और ट्रंप के दूसरे महाभियोग के दौरान महाभियोग प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने भीड़ से कहा कि कोई भी नैतिक व्यक्ति अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने वाला तानाशाह नहीं चाहता, जो हर चीज़ की कीमत जानता हो और किसी चीज का मूल्य नहीं जानता हो. वाशिंगटन की नवीनतम रैली के आयोजकों ने 20,000 लोगों के आने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन शनिवार दोपहर तक उन्होंने कहा कि यह संख्या काफी अधिक दिखाई दे रही है.