Pakistani Journalist on Zakir Naik: कुछ दिनों पहले भारत का मोस्टवांटेड और इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां उसने कई विवादित बयान दिए. जाकिर के इस विवादित बयान को लेकर कई पाकिस्तानी लोगों ने उसे निशाना बनाया है. आम जनता से लेकर पत्रकार तक सभी ये काम कर रहे है. ऐसे में पाकिस्तान के पत्रकार मुबाशेर लुकमान ने जाकिर के बुलाने को लेकर सरकार से सवाल किया है.
भारत का वांटेड पाकिस्तान में...
बता दे, जाकिर को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वांटेड करार दिया है. जाकिर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, भड़काऊ भाषण देने और मनी लॉन्ड्रिंग करने ऐसे कई आरोप लगाए है. इसके अलावा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट के घटना में उसका नाम शामिल था. उस हमला के दौरान एक आरोपी ने इस बात को कबूला था कि वो जाकिर के वीडियो को देख कर ही ये कदम उठाया था. इस घटना के बाद जाकिर अपने परिवार के साथ मलेशिया भाग गया और वहां की नागरिकता हासिल कर ली.
इस समय जाकिर अपने बेटे फारिक नाइक के साथ पाकिस्तान में घूम रहा है,जहां उसको पाकिस्तान सरकार ने बुलाया था. जाकिर पाकिस्तान में 28 अक्टूबर तक रहने वाला है. जाकिर के पाकिस्तान पहुंचते ही कई मंत्रियों ने उसका स्वागत किया था. इसके अलावा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने भी उससे मुलाकात की.
जाकिर के सार्वजनिक उपदेश पर लगाए रोक - लुकमान
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले पर पत्रकार मुबाशेर लुकमान ने एक भारतीय मीडिया चैनल से बात करके कहा, , 'सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आ रहा की आखिर क्यों नाइक को राजकीय मेहमान की तरह बुलाया गया है. इसे लेकर मैं पाकिस्तान सरकार से काफी सवाल पूछना चाहता हूँ.' आगे कहा कि मैं मुस्लमान हूँ और मुझे इससे बहुत प्यार है. मुझे लगता है ये भारत का सबसे खराब एक्सपोर्ट है.
लुकमान ने आगे कहा कि मैं कई मुस्लिम स्कॉलर्स को सुनता हूं और वो लोगों से प्यार और आपसी विचार मिलकर रखने की बात करते है, लेकिन मैं जब भी नाइक को सुनता हूं, वो हमेसा नफरत फैलता है. ऐस में मुझे लगता है किसी ने उसके साथ बहुत बुरा किया है. आज वही बाहर निकल कर आ रहा है. लेकिन मुझे इस बात से बहुत दुःख है कि अभी भी कई तबका ऐसे लोगों को बहुत पसंद करता है. आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि नाइक को सार्वजनिक रूप से उपदेश देना चाहिए. साथ ही न इसकी अनुमति मिलनी चाहिए.