Pakistani Viral Video: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पड़ोसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला और उसका पति अपने बच्चे के साथ पार्क में बैठे हैं. इस दौरान एक यूट्यूबर उनसे पूछता है कि वो आपके क्या हैं. इसके जवाब में मुस्लिम महिला कहती है कि वो मेरे मामू थे. उस समय मैं उनसे कहती थी कि मामू आएं तो चॉकलेट लेकर आना, (मेरे मामू थे, अब शोहर है !!) लेकिन अब मैंने उनसे शादी कर ली है.
मां की भाभी बन गई लड़की
पाकिस्तानी महिला आगे कहती है कि अगर मैं गलती से उससे कह देती हूं मामू मेरे लिए चॉकलेट लाकर दो, तो वह कहता है और अब तुम बच्ची नहीं हो. तुम मेरी पत्नी हो. यह सुनकर यूट्यूबर हंसने लगता है. साथ ही शख्स कहता है कि पहले मैं उसका अंकल था, लेकिन हमारी शादी हो गई और अब हम उसके बच्चे के पिता हैं. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है.
मेरे मामू थे, अब शोहर है !!
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 9, 2024
pic.twitter.com/azdrbLH8j3
इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, "सही कहा, घर का सामान घर में ही रख लिया." दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई साहब, अब आप अपनी बहन को क्या कहकर बुलाते हैं?" इसका जवाब देते हुए एक और शख्स ने लिखा, "अरे, सास बहन ही बुलाता होंगा." इस कमेंट का भी लोगों ने खूब मजाक उड़ाया.