'भारत ज्यादा पसंद है तो वहां चले जाइए...', आलोचना के घेरे में आए पाकिस्तानी डिजाइनर दीपक परवानी 

पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर और एक्टर दीपक परवानी इन दिनों अपने बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने आमना हैदर के शो समथिंग हॉट में भारत और पाकिस्तान की लाइफस्टाइल के अंतर पर खुलकर अपनी राय रखी. परवानी ने कहा कि भारत में लोगों की ज़िंदगी पाकिस्तान से बेहतर है.

Date Updated
फॉलो करें:

Deepak Parwani controversy: पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर और एक्टर दीपक परवानी इन दिनों अपने बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने आमना हैदर के शो समथिंग हॉट में भारत और पाकिस्तान की लाइफस्टाइल के अंतर पर खुलकर अपनी राय रखी. परवानी ने कहा कि भारत में लोगों की ज़िंदगी पाकिस्तान से बेहतर है.

भारतीयों की जिंदगी ज्यादा खुशहाल

दीपक परवानी ने कहा कि अगर आप उनकी जिंदगी देखें तो भारतीयों की जिंदगी ज्यादा बेहतर है. वहां खुशी है, लोग हंसते और जीते हैं. महिलाएं सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलती हैं, साइकिल और बाइक चलाती हैं. यहां तक कि रिक्शा चालकों और टैक्सी ड्राइवरों के पास भी यूपीआई का उपयोग है.

उन्होंने भारत की सड़कों और शहरों को पैदल चलने वालों के लिए अधिक अनुकूल बताया. उन्होंने कहा कि वहां फुटपाथ और पैदल चलने की सुविधाएं हैं. यह केवल कंक्रीट का जंगल नहीं है, बल्कि व्यवस्थित है. परवानी के इस बयान पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स की राय बंटी हुई है. कुछ ने इसे उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए आलोचना की, तो कुछ ने इसे सच्चाई मानते हुए स्वीकार किया.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको भारत ज्यादा पसंद है तो वहां चले जाइए, लेकिन पाकिस्तान की बुराई मत कीजिए. वहीं, दूसरे ने कहा कि पाकिस्तान तीसरी दुनिया का देश है. यहां कौन सुरक्षित है? सच को स्वीकार कर हमें अपनी स्थिति सुधारनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने दीपक परवानी की बातों का समर्थन किया और कहा कि हमें अपने देश और शहर को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए.