Pakistan train hijack: कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में BLA (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. दावा किया गया है कि इसमें 426 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 200 पाकिस्तानी सेना के जवान थे. BLA (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने यह भी दावा किया है कि 214 पाकिस्तानी सैनिकों में से 60 मारे गए हैं और 150 अभी भी बंधक हैं.
यह भी दावा किया गया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन रिजवान भी उनकी हिरासत में हैं. कैप्टन रिजवान यूनिट 43 पंजाब रेजिमेंट के अधिकारी हैं. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि इसमें 21 यात्री और चार अर्धसैनिक जवान मारे गए थे, लेकिन अब यह ऑपरेशन खत्म हो चुका है.
सेना के प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने इस ऑपरेशन के बारे में अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. सशस्त्र बलों ने एक भी आतंकवादी को नहीं बख्शा है."
Baloch Liberation Army claims that Pakistan Army’s Captain Rizwan from 43 Punjab Regiment is among the hostages held by the BLA in Bolan, Balochistan since last 30 hours now. 200+ hostages in custody of Baloch freedom fighters. pic.twitter.com/ZajYdACSG2
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 12, 2025
लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने आगे कहा कि विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. साथ ही इस हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए. एक अकेले पाकिस्तानी सैनिक ने 33 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को छुड़ाया. यह पहली बार है जब बलूचिस्तान प्रांत में किसी ट्रेन को हाईजैक किया गया है.
करीब दो महीने के निलंबन के बाद पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा से पेशावर तक ट्रेन सेवा शुरू की थी. इस घटना के बाद बीएलए ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसने किसी भी तरह का ऑपरेशन शुरू किया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा.