Pakistan train hijack: क्या पाकिस्तान अपने ही लोगों से सुरक्षित नहीं है? ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने एक पाकिस्तानी ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. जिसके चलते करीब 400 लोग आतंकियों की कैद में फंस गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 140 जवान भी सफर कर रहे थे. जफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद बलूचिस्तान आर्मी के आतंकियों ने सभी यात्रियों को छोड़ दिया, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे जवानों को बंधक बना लिया.
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दिया बयान
इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ट्रेन को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए हरकत में आ गई है. दोनों के बीच मुठभेड़ में अब तक 6 सैनिकों की जान जा चुकी है. इस घटना के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि ट्रेन को मश्कफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक कब्जे में लिया गया है. लिबरेशन आर्मी ने आगे कहा कि हमारे लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाकर आसानी से ट्रेन को हाईजैक कर लिया है.
इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई कार्रवाई की तो 120 बंधकों की हत्या कर दी जाएगी. आगे कहा कि अगर आगे कोई कार्रवाई की गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अगर कुछ भी गलत हुआ तो इसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार होगी.
दोनों तरफ से एक्शन जारी
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकियों द्वारा ट्रेन अपहरण के बाद पाकिस्तानी थल सेना पीछे हट गई है. अब हवाई हमला किया जा रहा है. इसके लिए हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान मौके पर भेजे गए हैं. एक तरफ पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को बचाने के लिए कार्रवाई की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी उन्हें बार-बार चेतावनी दे रही है.