Protests in Pakistan: पाकिस्तान में गरमाया राजनीतिक माहौल, इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर लोगों ने निकाला मार्च

Protests in Pakistan: पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक माहौल ठीक नहीं है. विपक्षी पार्टी के समर्थक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में जमा हुए. इस दौरान उन्होंने इमरान खान की रिहाई की मांग की और संसद पर मार्च निकालने और धरना देने की कसम खाई.

Date Updated
फॉलो करें:

Protests in Pakistan: पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक माहौल ठीक नहीं है. विपक्षी पार्टी के समर्थक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में जमा हुए. इस दौरान उन्होंने इमरान खान की रिहाई की मांग की और संसद पर मार्च निकालने और धरना देने की कसम खाई.

इस रैली को देखते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने नाकाबंदी कर दी. इसे रोकने के लिए इस्लामाबाद की सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. हालांकि, सोमवार शाम को दिए गए अपडेट में पीटीआई ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा से काफिला इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुका है, जबकि बाधाओं को दूर होते ही अन्य के भी पहुंचने की उम्मीद है.

हम रुकेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं

दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा से काफिला इस्लामाबाद की सीमा में प्रवेश कर चुका है. पाकिस्तान भर से काफिले इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं. हम इस्लामाबाद पहुंचने तक नहीं रुकेंगे. पीटीआई ने कहा कि जहां भी सड़कें अवरुद्ध हैं, जैसे ही उन्हें हटाया जाएगा, वे कारवां फिर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. ये कारवां हर दिन सुनामी की तरह इस्लामाबाद से टकराएंगे. यह तब तक जारी रहेगा जब तक हम खान की मांगों और सच्ची आजादी की लड़ाई नहीं जीत लेते तब तक हम रुकेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं. 

आजाद होकर मरेंगे!

इस मार्च में कई बड़े नेता मौजूद रहे. साथी ही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी मार्च का हिस्सा थीं. इस दौरान पार्टी के लोगों ने कहा कि "हम आजाद होकर मरेंगे!" वही बुशरा ने हजारा इंटरचेंज के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे भाइयों, हम यह मार्च तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक इमरान हमारे साथ नहीं हैं." 

आगे कहा कि मैं अपनी आखिरी सांस तक वहीं रहूंगी और आप सभी को मेरा साथ देना होगा. यह सिर्फ मेरे पति के बारे में नहीं बल्कि देश और उसके नेता के बारे में है. केपी के मुख्यमंत्री अमीन अली गंदापुर की अगुवाई में जुलूस सोमवार देर रात इस्लामाबाद पहुंचा. सनम जावेद खान, बाबर सलीम स्वाति, फैसल जावेद और उमर अयूब खान सहित कई पीटीआई अधिकारी भी प्रदर्शन का हिस्सा थे.