'कश्मीरियों के लिए जान...', कश्मीर को लेकर बौखलाया पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ

आज यानी 5 जनवरी 2025 को पाकिस्तान में कश्मीर के लोगों के लिए आत्मनिर्णय दिवस के रूप मनाया गया. इस मौके पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कई बयान दिए, उन्होंने भारत को लेकर भी कई तरह के बयान दिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से जम्मू कश्मीर के लोगों के समर्थन में रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Shahbaz Sharif On Kashmir: आज यानी 5 जनवरी 2025 को पाकिस्तान में कश्मीर के लोगों के लिए आत्मनिर्णय दिवस के रूप मनाया गया. इस मौके पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कई बयान दिए, उन्होंने भारत को लेकर भी कई तरह के बयान दिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से जम्मू कश्मीर के लोगों के समर्थन में रहा है. आगे भी हम कश्मीरियों के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर साथ रहेंगे. 

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि आज 5 जनवरी 1949 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को अपनाया था, जो जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र रहने की सहमति देता है. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि आत्मनिर्णय का अधिकार संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक मुख्य सिद्धांत है. हर साल संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) आत्मनिर्णय के कानूनी अधिकार की वकालत को लेकर हर साल एक प्रस्ताव पास करता है. 

आत्मनिर्णय के अपने अधिकार को पा सकते

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कश्मीर के लोग इस कानून का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तानी पीएम ने कई अन्य अहम बातों का जिक्र किया.शहबाज शरीफ ने कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों को निभाए. साथ ही इसके लिए कई कदम उठाए. इस कदम से जम्मू-कश्मीर के लोग आत्मनिर्णय के अपने अधिकार को पा सकते है. पाकिस्तानी पीएम ने मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात की और कहा कि इसको तुरंत रोक देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कैदियों की रिहाई और कश्मीरी लोगों के मौलिक अधिकारों को अपील की है.