ज्यादा खाना बना मौत का कारण, मोटापे ने ली 24 साल के TikToker की जान

आज के समय में हर कोई मशहूर होना चाहता है, इसके लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज तक आपने किसी को भूख से या खाना न मिलने के कारण मरते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान को देखा है जो खाते-खाते मर गया?

Date Updated
फॉलो करें:

Health Consequences: आज के समय में हर कोई मशहूर होना चाहता है, इसके लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज तक आपने किसी को भूख से या खाना न मिलने के कारण मरते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे इंसान को देखा है जो खाते-खाते मर गया? आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, यह मामला तुर्की का है, जहां एक युवक को ओवरईटिंग इतनी महंगी पड़ी कि उसकी मौत हो गई. एक्सट्रीम ईटर के नाम से मशहूर और TikTok पर 'मुकबांग' वीडियो बनाने वाले 24 वर्षीय सोशल मीडिया यूजर इफेकन कुल्तूर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, वह तीन महीने तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन जिंदगी की जंग नहीं जीत सका और मौत को गले लगा लिया. उस शख्स की मौत की वजह कुछ और नहीं बल्कि उसका मोटापा था. 

इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी यासीन ओयानिक ने की. इफेकन की मौत ने लोगों में मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर बहस छेड़ दी है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. इफेकन को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. जिसके चलते वह 3 महीने तक बिस्तर पर रहा और फिर उसी के चलते उसकी मौत हो गई.

पिछले 8 महीने से कुल्तूर ने यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड नहीं किया था. TikTok फीड में भी मकबांग को आखिरी बार 15 अक्टूबर को देखा गया था. उस वीडियो में भी उन्होंने बताया था कि वह नमक नहीं खा रहे हैं और डाइट पर हैं.

आपको बता दें, 'मुकबांग' एक तरह का वीडियो है. इसमें होस्ट ढेर सारा खाना खाते हुए अपने दर्शकों से बात करता है. इसे सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लोकप्रियता मिली. फिर यह पूरी दुनिया में मशहूर हो गया.