गाजा को लेकर एक्शन में दिखे राष्ट्रपति ट्रंप, एक बार फिर जो बाइडेन के फैसले पर लगाया रोक 

इस साल राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें कुछ देशों को फायदा हुआ है तो कुछ देशों को नुकसान हुआ है. एक बार फिर ट्रंप सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे गाजा को बड़ा झटका लगा है. इस फैसले के बाद ट्रंप ने कहा कि हर साल  50 मिलियन की रकम पूरी तरह बर्बाद हो रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

इस साल राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें कुछ देशों को फायदा हुआ है तो कुछ देशों को नुकसान हुआ है. एक बार फिर ट्रंप सरकार ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे गाजा को बड़ा झटका लगा है. इस फैसले के बाद ट्रंप ने कहा कि हर साल  50 मिलियन की रकम पूरी तरह बर्बाद हो रही है.

दरअसल, इस साल अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप फायर मोड़ में नजर आ रहे हैं. सत्ता में आने के बाद से ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कई फैसलों को रद्द कर दिया है. चाहे वो मुद्दा देश के अंदर का हो या देश के बाहर का हो. ऐसे में एक बार फिर ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले को रद्द कर दिया है. 

फिजूल खर्च पर लगा रोक 

बता दे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम शुरू किया था. इसके तहत 5 करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी मिली थी. लेकिन अब इस पर ट्रंप सरकार ने रोक लगा दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करोलीना लेविट ने इस बारे में बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिएंसी ने इस बारे में जांच की है, जिसमे पाया गया है की केवल कंडोम के लिए 50 मिलियन की राशि अमेरिका खर्च कर रहा है. लेकिन अब इस फिजूल खर्च पर रोक लगा दिया गया है.