Nagpur Aurangzeb riots: 'नागपुर दंगा में बांग्लादेशी आर्मी का बड़ा हाथ...', पाकिस्तान के इस दावे से भारत में खलबली

महाराष्ट्र पुलिस अभी भी नागपुर में कुछ दिन पहले हुए दंगों की जांच कर रही है. लेकिन इस बीच एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नायला खान ने इस बात का खुलासा किया है. नायला खान ने कहा है कि औरंगजेब को लेकर हुए दंगों के पीछे बांग्लादेशी सेना का हाथ है.

Date Updated
फॉलो करें:

Pakistan on Aurangzeb Nagpur Viloence: महाराष्ट्र पुलिस अभी भी नागपुर में कुछ दिन पहले हुए दंगों की जांच कर रही है. लेकिन इस बीच एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नायला खान ने इस बात का खुलासा किया है. नायला खान ने कहा है कि औरंगजेब को लेकर हुए दंगों के पीछे बांग्लादेशी सेना का हाथ है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेशी सेना भारत को बांटने की नीयत से इस तरह के हथकंडे अपना रही है और अशांति फैला रही है.

बांग्लादेश की सेना भड़का रही भारत में दंगे!

यूट्यूबर नायला खान ने आगे कहा कि भारतीय खुफिया विभाग ने कई ऐसे फर्जी वीडियो पकड़े हैं, जिनका सीधा संबंध बांग्लादेश की सेना से बताया जा रहा है. उन्होंने नागपुर में हुए दंगों को लेकर पाकिस्तान के लोगों से बात की.

इस दौरान एक शख्स ने बताया कि हमारे पड़ोसी देश भारत में आए दिन ऐसे दंगे होते रहते हैं. आबादी के लिहाज से यह एक बड़ा देश है. यहां कई चीजों को नियंत्रित करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. यहां दंगों के पीछे कई वजहें होती हैं.

 78 साल पहले क्यों नहीं खड़ा हुआ सवाल 

वीडियो में पाकिस्तानी शख्स ने खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच लड़ाई शुरू करने के लिए बांग्लादेश से भारत में झूठे संदेश भेजे जा रहे हैं. औरंगजेब की कब्र पर विवाद पर उसने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि इस मुद्दे पर लोगों को कैसे भड़काया जा रहा है. इस जवाब के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पूछा कि 78 साल पहले औरंगजेब की कब्र को लेकर सवाल क्यों उठाया गया. उसने कहा कि इसके पीछे कोई एक नहीं है, बल्कि कोई तीसरी ताकत है जो इसे हवा दे रही है.

पुलिसकर्मी भी घायल

दरअसल, औरंगजेब की मजार को लेकर नागपुर में पिछले कुछ हफ्तों से चल रही हिंसा ने सोमवार शाम को पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान हिंसा इतनी बढ़ गई कि आम लोगों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. दंगाइयों की भीड़ ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने आस-पास की हिंदुओं की दुकानों में भी आग लगा दी. यह मामला इतना बढ़ गया कि अब देश के साथ-साथ विदेशों में भी इस पर सवाल उठ रहे हैं.