Myanmar earthquake 2025: शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही मचाई. भूकंप के तेज झटकों ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार के कई इलाकों को हिलाकर रख दिया. बैंकॉक के चटूचक इलाके में निर्माणाधीन 12 मंजिला इमारत भूकंप की तीव्रता को सहन नहीं कर सकी और पल भर में ढह गई. इस हादसे में 43 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर मजदूर हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बैंकॉक में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत गिरने के बाद लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए.
राहत कार्य शुरू
बीएनओ न्यूज ने यूनाइटेड स्टेट जियोलोजिकल सर्वे (USGS) के हवाले से कहा कि भूकंप के तेज झटके की वजह से थाईलैंड और म्यांमार में हजारों लोगों की मौत हो सकती है. दोनों देशों में प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं.
High-rise building collapses due to strong #earthquake in Chatuchak, Bangkok. #แผ่นดินไหว #กรุงเทพมหานคร pic.twitter.com/fiRV6ZIZq2
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 28, 2025
प्राथमिकता मलबे को हटाने और हताहतों की संख्या का आकलन करने की है. बैंकॉक से वायरल एक वीडियो में मेट्रो स्टेशन के हिलने और लोगों के बाहर भागने का मंजर देखा गया.
ये है तबाही के तीन बड़े दृश्य
म्यांमार में पुल टूटा: म्यांमार के सागाइंग टाउनशिप में एक महत्वपूर्ण पुल भूकंप के झटकों से टूट गया.
बैंकॉक की महानकोर्न बिल्डिंग हिली: बैंकॉक की प्रतिष्ठित महानकोर्न इमारत नाव की तरह डोलती दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
रूफटॉप पूल से पानी गिरा: भूकंप के कारण बैंकॉक की एक ऊंची इमारत के पूल से पानी नीचे गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
भूकंप का केंद्र और कारण
USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग के पास था, जहां जमीन से 10 किमी नीचे दो चट्टानों के टकराने से यह आपदा आई. इससे पहले इलाके में कम तीव्रता का भूकंप भी महसूस किया गया था. बैंकॉक में 1.7 करोड़ और म्यांमार में 5 करोड़ लोग रहते हैं, जिसमें सागाइंग क्षेत्र की आबादी करीब 20 लाख है.