अफगानिस्तान में स्टेडियम खोलेगी इस अमेरिकी खिलाड़ी की पूर्व पत्नी, तालिबान सरकार ने दी जानकारी 

Kabul: अमेरिकी मुक्केबाज मुहम्मद अली की पूर्व पत्नी अफगानिस्तान की राजधानी में एक स्टेडियम बनवाना चाहती हैं. इसके लिए वह इस समय अफगानिस्तान में मौजूद हैं. लेकिन वहां महिलाओं को खेलने से रोक दिया गया है. इस खबर की जानकारी देते हुए तालिबान सरकार के खेल निदेशालय के प्रमुख अहमदुल्ला वसीक ने कहा कि खलीला कैमाचो-अली ने 1967 से एक दशक तक मुक्केबाज मुहम्मद अली से शादी की थी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kabul: अमेरिकी मुक्केबाजी के दिग्गज मुहम्मद अली की पूर्व पत्नी खलीला कैमाचो-अली ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक नया खेल स्टेडियम खोलने का प्रस्ताव रखा है. तालिबान सरकार के खेल निदेशालय के प्रमुख अहमदुल्ला वसीक के अनुसार, कैमाचो-अली ने "पिरोजी" नामक इस स्टेडियम का निर्माण और मुहम्मद अली के नाम पर एक खेल संघ की स्थापना की योजना बनाई है.

शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूला 

कैमाचो-अली 1967 से लगभग एक दशक तक अली की पत्नी रहीं और उनकी तरह ही शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया. 1950 में अमेरिका में जन्मीं कैमाचो-अली एक मार्शल आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री और लेखिका भी हैं. उनके इस दौरे का उद्देश्य अफगानिस्तान में खेल को बढ़ावा देना बताया जा रहा है, हालांकि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं पर खेलों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

बता दे, मुहम्मद अली ने भी 2002 में काबुल का दौरा किया था और संयुक्त राष्ट्र के शांति राजदूत के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी. उन्होंने लड़कियों के स्कूल का दौरा भी किया था और अफगान लोगों के बीच खेल और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया था.