अपार्टमेंट में तोड़फोड़, चारो तरफ खून के धब्बे..., AI रिसर्चर की मौत मामले में OPEN AI पर लगाया आरोप, हुआ बड़ा खुलासा

सुचिर बालाजी की मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या बताया गया है. अधिकारियों ने मामले की सही से जांच नहीं की. इस पूरे मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने भी कहा है कि यह आत्महत्या जैसा मामला नहीं लगता.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: सुचिर बालाजी

Death of AI researcher: भारतीय मूल के अमेरिकी  AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत का मामला सुर्खियों में है.  बालाजी की 26 नंवबर को सैन फ्रांसिस्को में मौत हुई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. लेकिन, परिवार वालों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए FBI जांच की मांग की है. इस मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने भी संदेह जता चुके है.  

fBI जांच की मांग 
इस पूरे मामले पर सुचिर की मां पूर्णिया रामाराव ने fBI जांच की मांग की है. और कहा है कि बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई है. बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए थे. जो हत्या की संकेत करते है. 
सुचिर बालाजी की मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या बताया गया है. अधिकारियों ने मामले की सही से जांच नहीं की. इस पूरे मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने भी कहा है कि यह आत्महत्या जैसा मामला नही लगता. मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं लगता. सुचिर की मां ने मस्क से मदद की गुहार लगाई है.

 

OPEN AI पर लगाए थे आरोप 

सुचिर ने OPEN AI पर कॉपीराइट उल्लंघन और बिजनेस मॉडल को डिस्टर्बैलाइज करने का आरोप लगाए है. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इंटरनेट इकोसिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव की बात कही थी. उन्होनें लोगों को 
OPEN AI सलाह दी थी. 

CHATGPT के लॉन्च के बाद से ही OPEN AI पर तरह-तरह  के आरोप लग रहे है. कंपनी ने इस AI मॉडल को साल 2022 में लॉन्च  किया था. उसके बाद कंपनी पर कॉपीराइट को भी लेकर कई केस किए गए है. आरोप लगाया हैं कि कंपनी ने अपने AI को ट्रेनिंग देने के लिए दूसरों के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया है. 

कौन था सुचिर बालाजी 

सुचिर बालाजी अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट था. उन्होंने OPEN AI और स्केल एआई में काम किया है. 

सुचिर बालाजी OPEN AI में बतौर रिसर्च का काम करते थे. उन्होनें इस साल की शुरूवात में कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी छोड़ने के बाद वो CHATGPT मेकर पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.