Gold Mine Viral Video: आज के समय में इंसान के लिए सबसे बड़ी जरूरत की चीज उसकी भूख है, अगर आज के 21वी सदी में भी कोई खाने के बिना मर जाए तो क्या समझना चाहिए, विकास हुआ या नहीं? एक ऐसी ही घटना दक्षिण अफ्रीका से सामने आई है, जहां सोने के खदान में अवैध रूप से खनन का काम चल रहा था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग खनन का काम कर रहे थे, इसमें से 100 लोगों की भूख के कारण एक साथ मौत हो गई.
प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने बताया क्या है सच
मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों की मौत का कारण कुछ और नहीं बल्कि भूख और प्यास बताया जा रहा है. ये सभी मजदूर कई महीनों से उस खदान के अंदर फंसे हुए थे. यह जानकारी खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप (MACUA) ने मीडिया को दी.
इस समूह के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि 500 से ज़्यादा मज़दूर अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसका खुलासा 10 जनवरी (शुक्रवार) को हुआ, जब अंदर फंसे एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर अपलोड किया. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा गया कि सैकड़ों लोग भूख की वजह से मर चुके हैं.
सबेलो के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी प्रांत में चल रहे अवैध खनन अभियान के दौरान 100 लोगों की मौत हो गई. इन सभी लोगों की मौत का कारण भूख बताया जा रहा है. इसके बाद 10 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ. उस दिन खजाने से 18 मूर्तियाँ निकलीं. 13 जनवरी को 26 बचे लोगों को बचाया गया और 9 और शव निक, अला से निकाले गए.
🇿🇦🚨 #BREAKING: At least 100 illegal miners have died in an abandoned gold mine in South Africa after being trapped underground for months!
— TabZ (@TabZLIVE) January 13, 2025
According to Sabelo Mnguni, a spokesperson for the Mining Affected Communities United in Action Group, the miners, who were stuck in a… pic.twitter.com/iOCT8Lleh4
पुलिस ने दी जानकारी
इस घटना पर पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने कहा कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. शवों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. सोमवार को भी कई लोगों को जिंदा बचाया गया था. बचाव कार्य अभी भी जारी है.
दक्षिण अफ्रीका के कई हिस्सों में अवैध खनन आम है, जहां कंपनियों द्वारा बंद की गई खदानों में अनौपचारिक खनिक अवैध रूप से प्रवेश कर शेष भंडार खोजने की कोशिश करते हैं.
स्टिलफोंटेन के पास स्थित बफ़ेल्सफोंटेन गोल्ड माइन में पुलिस और खनिकों के बीच नवंबर से ही संघर्ष जारी है, जब अधिकारियों ने खनिकों को बाहर निकालने और खदान को सील करने का प्रयास किया था. आज के समय में भी दक्षिण अफ्रीका के कई हिस्सों में कई बड़ी कंपनियों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है और आज भी पुलिस के पास इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है.