व्हाइट हाउस में मिलेंगे मोदी और ट्रंप, डिनर पर दिखेगी खास केमिस्ट्री, जानिए पूरा शेड्यूल

पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी लगातार विदेश दौरे पर हैं. अब वे दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम आज यानी गुरुवार को वॉशिंगटन पहुंचे जहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी आज रात व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे और साथ में डिनर करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

PM Modi US Visit: पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी लगातार विदेश दौरे पर हैं. अब वे दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम आज यानी गुरुवार को वॉशिंगटन पहुंचे जहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी आज रात व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे और साथ में डिनर करेंगे.

ब्लेयर हाउस में ठहरे पीएम मोदी

अमेरिका में पीएम मोदी का आधिकारिक गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस है. उनकी यात्रा के दौरान छह बड़ी बैठकें हुईं जिनमें विदेश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और आव्रजन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस यात्रा के दौरान अमेरिका में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद फ्लोरिडा में भारतीय समुदाय का उत्साह देखने को मिला. पीएम मोदी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में आरामदायक प्रवास पर आपका स्वागत है.

टुलसी गेबार्ड से मुलाकात

वॉशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिका की नई निदेशक ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस, टुलसी गेबार्ड से मुलाकात की. यह उनकी अमेरिका यात्रा के पहले आधिकारिक कार्यक्रमों में से एक था. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए X पर लिखा, "वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक @TulsiGabbard से मुलाकात की. उनके कन्फर्मेशन पर बधाई दी और भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिनके लिए वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं."

ट्रंप से पहली आधिकारिक मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह मुलाकात ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली आधिकारिक बैठक होगी. इस बैठक को लेकर पीएम मोदी ने उत्साह जताते हुए कहा कि वह भारत-अमेरिका की समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. 

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "थोड़ी देर पहले वॉशिंगटन डीसी पहुंचा. राष्ट्रपति @POTUS डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं और भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. हमारे देश मिलकर अपने नागरिकों के लाभ और एक बेहतर भविष्य के लिए काम करते रहेंगे. @realDonaldTrump"

यह बैठक विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी उनसे मिलने वाले विश्व के पहले नेताओं में से एक होंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुलाकात में कई द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा कुछ संवेदनशील विषय भी उठ सकते हैं.